सीएम दे रहे थे बिजली चोरी रोकने की नसीहत, टेंट वाला ही कर रहा था चोरी
बनियाली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसभा के दौरान बिजली चोरी रोकने के लिए सहयोग मांग रहे थे, लेकिन उसी सभा का टेंट वाला बिजली चोरी कर रहा था।
जेएनएन, रोहतक। बनियानी की जिस सभा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल बिजली चोरी रोकने के लिए सहयोग की मांग कर रहे थे, उसी सभा के लिए टेंट वाला सीधे लाइन से तार जोड़कर बिजली चोरी कर रहा था। इस बारे में पहले तो बिजली निगम के अधिकारियों ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की, लेकिन बाद में विभाग ने टेंट वाले पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कलानौर थाने में शिकायत दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में प्रदेश में बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल अदा करने पर जोर दिया। सीएम ने सहयोग मांगते हुए कहा कि जहां लाइनलॉस नहीं होगा, वहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। बिजली निगम के कर्मचारियों को भी नसीहत देते हुए कहा कि कर्मचारी कोई भी अगर बिजली चोरी करते पकड़ा गया या किसी पर झूठा बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया तो बख्शा नहीं जाएगा।
इसी सभा के लिए महिला कॉलेज के पास लगे ट्रांसफर से कुंडी लगाकर बिजली दी जा रही थी, जो गांव में चर्चा का विषय बनी रही। गांव वालों का कहना था कि अधिकारियों व कर्मचारियों को खुद ही बिजली चोरी की इतनी आदत पड़ चुकी है वे हर जगह बिजली चोरी करते हैं।
एसडीओ बोले-नहीं हुई बिजली चोरी, बाद में थाने में दी शिकायत
कलानौर बिजली विभाग के एसडीओ रामेंद्र मलिक का कहना है कि समारोह में बिजली चोरी नहीं की गई है वहां पर 75 किलोवाट का लोड था। इसके लिए पांच जनरेटरों की व्यवस्था की गई थी। टेंट के ठेकेदार ने रात को काम करने के लिए अस्थायी कनेक्शन लिया था, जिसका मीटर टेंट के अंदर लगा हुआ था। देर शाम एसडीओ ने कहा कि संबंधित टेंट वाला रोहतक का है। बिजली चोरी का मामला पाए जाने पर उस पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। साथ ही इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराने के लिए कलानौर थाने में शिकायत दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।