Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    53 हिरणों की मौत के बाद जागा प्रशासन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 16 Nov 2012 12:08 AM (IST)

    संवाद सूत्र, मंडी आदमपुर : आदमपुर क्षेत्र में इस वर्ष में अब तक 53 हिरणों की मौत के बाद जिला प्रशासन कुम्भकर्णी नींद से जाग ही गया। हिरणों की मौत को रोकने के लिए प्रशासन और आदमपुर खंड के पंचायत प्रतिनिधियों व जीव रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक खंड विकास कार्यलय में बृहस्पतिवार को आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन जिला उपायुक्त के निर्देश पर हुआ। बैठक में डीएफएसओ शक्तिसिंह, बीडीपीओ रविकुमार, अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड रामेश्वर दास डेलू, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण काकड़, आदमपुर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण राहड़ सहित आदमपुर खंड के सभी ग्राम पंचायत प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक में शिकारी कुत्तों को पकड़ने और हिरणों के संरक्षण संबंधी बात रखी गई। इस दौरान डीएफएसओ ने शिकारी कुत्तों को पकड़ने के लिए जीव रक्षा समिति की मदद मागी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच व वन्य जीव रक्षा विभाग के दो गार्ड देवीदयाल व दिनेश जागड़ा भी मौके पर मौजूद रहेगे। श्री सिंह ने बताया कि कुत्तों को पकड़ने के लिए विभाग चार पिंजरे उपलब्ध करवायेगा। इसके अलावा विभाग 20 वाई 20 का एक शेड गौशाला में लगवाकर घायल जीवों के उपचार का प्रबंध भी करवायेगा। उन्होंने कहा कि घायल जीवों के उपचार पर आने वाला पूरा खर्चा भी विभाग उपलब्ध करवायेगा। इसके अलावा घायल जीवों को इलाज के लिए आने का दायित्व आदमपुर गोशाला के प्रधान तरसेम गोयल को दिया गया। इस दौरान अनेक लोगों ने भी अपने सुझाव रखे। इन सुझावों में पालतु कुत्तों के गले में घुंघरु वाले पट्टे बाधना, खेतों की मेड़ पर लगे ब्लेड वाले तार हटवाना, आदमपुर क्षेत्र के आसपास बनी अवैध मीट हॉटल पर कानूनी कार्रवाही करना, गावों में वन्य जीवों की रक्षा जागरुकता अभियान चलाना व शिकारी कुत्तों को पकड़कर उन्हे एक-एक करके छोड़ने को सहमति दी गई। इस अवसर पर आदमपुर गाव सरपंच प्रतिनीधि कृष्ण सेठी, मंडी आदमपुर सरपंच सुभाष अग्रवाल,दड़ौली सरपंच धापा देवी,घुड़साल सरपंच नंदलाल,किशनगढ़ सरपंच सतवीर राव, खारा बरवाला सरपच पृथ्वी सिंह,असरावा सरपंच अशोक कुमार, महलसरा सरपंच रामसिंह, मोठसरा सरपंच रामप्रताप, तेलनवाली सरपंच मदनलाल, चूलि बागड़ियान सरपंच अजय बैनिवाल,पटवारी भजनलाल, मुनीश ऐलावादी सहित काफी संख्या में वन्य जीव प्रेमी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner