Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिरण की गोली मार कर हत्या

    By Edited By:
    Updated: Sat, 10 Nov 2012 11:58 PM (IST)

    संवाद सूत्र मंडी, आदमपुर : सोमवार से लेकर शनिवार तक आदमपुर क्षेत्र में लगातार छह हिरणों की मौत होने से वन्य जीव प्रेमियों में रोष देखने को मिल रहा है। शनिवार को आदमपुर-सदरपुर के बीच टीलों में शिकारी कुत्तों ने एक हिरण को मार दिया, वहीं भूत्थन-नाढोड़ी के बीच अज्ञात शिकारियों ने गोली मारकर एक काले हिरण की हत्या कर दी। अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर डेलू ने बताया कि भूत्थन-नाढोडी के बीच अज्ञात शिकारियों ने काले हिरण को गोली मार दी। इससे पहले शिकारी मृत हिरण को उठा पाते समिति के भूना ब्लॉक प्रधान विनोद डेलू मौके पर पहुच गए। उन्हे देखकर शिकारी नौ-दो ग्यारह हो गए। वहीं समिति के आदमपुर ब्लॉक के प्रधान कृष्ण राहड़ ने बताया कि दोपहर बाद आज कुत्तों ने आदमपुर-सदलपुर सीमा पर टीलों के ऊपर एक हिरण को घेर कर मार दिया। गौरतलब है कि इस सप्ताह आदमपुर क्षेत्र में सोमवार से लेकर शनिवार तक रोजाना एक हिरण को कुत्तों का शिकार बना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर डेलू ने बताया कि दिपावली के बाद बिश्नोई सभा की विशाल बैठक आयोजित की जायेगी। इसके बाद हिसार परिजात चौक पर हिरणों को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। गुरुवार को आदमपुर, महलसरा व सदलपुर में तहसीलदार व डीएफएसओ की बैठक के बाद भी शिकारी कुत्तों को पकड़ने व हिरणों के सरक्षक को लेकर कोई बात सिरे नहीं चढ़ पाई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner