गृहमंत्री राजनाथ के दरबार पहुंचे जाट
अमित धवन, हिसार जाट आरक्षण पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के स्टे के बाद जाटों ने उसे वापस लागू करव
अमित धवन, हिसार
जाट आरक्षण पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के स्टे के बाद जाटों ने उसे वापस लागू करवाने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है। रविवार को जाट समाज का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में मिला। दल का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मानवेंद्र वर्मा ने किया। इस दौरान जाटों ने राजनाथ के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया। गृहमंत्री ने जाट प्रतिनिधिमंडल को पांच जून से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत कर उनके मुद्दों को हल करवाने का आश्वासन दिया है।
दूसरी तरफ पांच जून से शुरू होने वाले जाट आंदोलन को लेकर समिति ने तैयारी तेज कर दी है। उन्होंने अपने सभी धरने ग्रामीण स्तर पर ही लगाने का ऐलान किया है। वहीं सरकार इस मुद्दे पर सोमवार को अदालत में अपना पक्ष मजबूती से रखने की बात कह रही है।
इससे पूर्व जाट समुदाय ने नांगलोई स्थित चौधरी छोटूराम धर्मशाला में बैठक की। इस दौरान दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष आजाद सिंह लाखड़ा, हरियाणा के अध्यक्ष सूबे सिंह ढाका, हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता रामभगत सिंह मलिक आदि नेता मौजूद थे।
हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता रामभगत सिंह मलिक ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनको पांच जून से पहले सभी मांगों पर रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है। हालांकि वह पांच जून से शुरू होने वाले आंदोलन की भी तैयारी कर रहे हैं।
--------------
कहां-कहां से आंदोलन होगा शुरू
- 5 जून : हरियाणा के सभी जिलों में आंदोलन की शुरूआत। हिसार में मय्यड़ रहेगा केंद्र बिंदु।
- 6 जून : दिल्ली
- 8 जून : उत्तर प्रदेश
- 12 जून तक : उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्य।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।