Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से बदले समय से चलेंगी ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 31 Aug 2014 08:38 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पटौदी : रेलवे के नए टाइम टेबल के मुताबिक दिल्ली गुड़गांव-रेवाड़ी के बीच चलने वाली कई रेलगाडि़यों के समय में बदलाव कर दिया गया है। वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से अजमेर के बीच चलने वाली जन शताब्दी ट्रेन का पटौदी में ठहराव दिया गया है। दैनिक रेल यात्री समन्वय समिति रेवाड़ी दिल्ली सैक्शन के अध्यक्ष पीएल वर्मा ने इस ट्रेन का पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का ठहराव दिए जाने पर प्रधानमंत्री, रेल मंत्री तथा रेल प्रशासन का आभार जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए समय सारणी के मुताबिक रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाली 2 आरडीई पैसेंजर अब रेवाड़ी से सुबह 5:30 के स्थान पर 5:35 पर चलेगी तथा पटौदी 6:04 पर, गुडगाव 6-51 पर, दिल्ली कैंट 7-30 पर तथा दिल्ली 8 बजे पहुंचेगी। जबकि 2 आरएनटी गाड़ी रेवाड़ी से चाहे पूर्व निर्धारित समय प्रात: 6:05 पर चलेगी परन्तु गति बढ़ाने से अब ये अन्य स्टेशनों पर पाच से दस मिनट पहले पहुचेगी। पटौदी में यह गाड़ी 6:34 पर, गुड़गाव में 7:17 पर, दिल्ली कैंट में 7:45 पर, विवेकानन्दपुरी हाल्ट 8:10 पर तथा नई दिल्ली 8.50 पर पहुचेगी। यही स्थिति 54414 अर्थात् 2 आरडी गाड़ी की है। यह गाड़ी रेवाड़ी से पूर्व निर्धारित समय 7:05 पर रवाना होगी परन्तु पटौदी 7:32 पर, गुड़गाव 8:13 पर, दिल्ली कैंट 8:40 पर, दिल्ली सराय रोहिल्ला 9:01 पर तथा दिल्ली जंक्शन 9:30 पर पहुचेगी। 4 आरडी गाड़ी रेवाड़ी से 9:30 पर चलकर पटौदी 9:58 पर, गुड़गाव 11:06 पर, दिल्ली कैंट 11:35 पर, दिल्ली सराय रोहिल्ला 11:56 पर तथा दिल्ली जंक्शन 12:20 पर पहुंचेगी। कालिन्दी पैसेंजर रेवाड़ी से पूर्ववत 10:25 पर चलकर पटौदी 10:55 पर, गुड़गाव 11:43 पर, दिल्ली कैंट 12:26 पर, दिल्ली सराय रोहिल्ला 12:48 पर तथा दिल्ली जंक्शन 13:35 पर पहुचेगी। 8 आरडी गाड़ी रेवाड़ी से सायं 17 बजे चलकर पटौदी 17:29 पर, गुड़गाव 18:14 पर, दिल्ली कैंट 18:41 पर, दिल्ली सराय रोहिल्ला 19:01 पर तथा दिल्ली जंकशन 19:30 पर पहुचेगी। 10 आरडी गाड़ी रेवाड़ी से 19:25 पर चलकर पटौदी 19:58 पर, गुड़गाव 20:44 पर, दिल्ली कैंट 21:29 पर, दिल्ली सराय रोहिल्ला 21:51 पर तथा दिल्ली 22:15 पर पहुचेगी। इस प्रकार अनेक पैसेंजर गाड़िया पूर्व निर्धारित समय पर भी चलकर अन्य स्टेशनों पर 5 से 20 मिनट पहले पहुचेगी।

    ये भी बदले समय पर आएंगी

    कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों के समय में भी बदलाव किया गया है। 15013 रानीखेत एक्सपेस रेवाड़ी से 18:55 पर चलकर पटौदी 19-15 पर, गुड़गाव 19:41 पर तथा दिल्ली कैंट 20:05 पर, दिल्ली सराय रोहिल्ला 20-35 पर तथा दिल्ली जंकशन 21:10 पर पहुचेगी। इधर अहमदाबाद से हरिद्वार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19105 अब 19031 तथा 19106 अब 19032 कहलाएगी।

    इनका भी समय बदला

    दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रात: 7-05 पर चलने वाली से दिल्ली सुजनगढ़ एक्सप्रेस अब दिल्ली कैंट 7-23 पर, गुडगाव 7-41 पर, पटौदी 8-06 पर तथा रेवाड़ी 8-55 पर पहुचेगी। चण्डीगढ़ से चलकर आने वाली 22452 एक्सप्रेस अब दिल्ली कैंट से 5 मिनट लेट यानी 10-10 पर रवाना होगी। यह गाड़ी गुड़गाव 10-25 पर पहुचेगी परन्तु रेवाड़ी पूर्व निर्धारित समय 11-35 पर पहुच जाएगी। हजरत निजामुदीन से अजमेर के बीच चलने सप्ताह में दो दिन शुक्रवार तथा रविवार को चलने वाली 12066 जन शताब्दी एक्सप्रेस निजामुदीन ने 15-05 के स्थान पर 15-10 पर चलेगी तथा पटेलनगर 15-47 पर पहुचकर वहा से 16-10 पर रवाना होगी। यह गाड़ी दिल्ली कैंट 16-21 पर, गुड़गाव 16-38 पर, पटौदी रोड़ 16-57 पर, तथा रेवाड़ी 17-30 पर पहुचेगी। हरिद्वार से अहमदाबाद जाने वाली 19032 मेल गाड़ी अब दिल्ली जंक्शन से दस मिनट देरी से अर्थात् 22-30 पर रवाना होगी तथा दिल्ली कैंट 23-00 बजे, गुड़गाव 23-18 पर, पटौदी रोड़ 23-43 पर तथा रेवाड़ी 00-25 पर पहुचेगी। दिल्ली जंकशन से 17-30 पर चलने वाली 14659 तथा 14661 इन्टरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी अब दिल्ली जंक्शन से 17-35 पर चलकर दिल्ली सराय रोहिल्ला 17-48 पर, दिल्ली कैंट 18-07 पर, गुड़गाव 18-32 पर, पटौदी 19-00 पर तथा रेवाड़ी 19-43 बजे पहुचेगी।