Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मौसम खराब देख स्कूल में होगा सूर्य नमस्कार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 17 Feb 2013 08:31 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    वसं, गुड़गांव : स्वामी विवेकानंद सार्ध सती आयोजन समिति की ओर से सोमवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित सूर्य नमस्कार महायज्ञ के कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया है। बरसात के मौसम को देखते हुए यह कार्यक्रम नगर के सभी स्कूलों में संपन्न होगा। वहां जाकर योग शिक्षक कार्यक्रम कराएंगे और वह नौ बजे तक स्कूल पहुंच जाएंगे। जबकि कार्यक्रम सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच होगा। इसी समय पर एक साथ पूरे देश में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है।

    आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल ने बताया कि समिति की रविवार को एक आकस्मिक बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया। कार्यक्रम संयोजक कर्नल प्रताप सिंह व सहसंयोजक महावीर भारद्वाज ने बताया कि सूर्य नमस्कार महायज्ञ के लिए शहर के सौ से अधिक स्कूलों के पंद्रह हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया हुआ है। मौसम को देखते हुए बच्चे अब स्कूल में ही इस यज्ञ में आहुति देंगे। यह कार्यक्रम मंत्रों के बीच संपन्न कराया जाएगा। बैठक में जिला संयोजक कैलाश शर्मा, सहसंयोजक ओंकारपाल, अनिल कश्यप, प्रांतीय सदस्य अजय सिंघल आदि मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर