Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिड-डे मील में मशीन से बनेगी रोटियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: मिड-डे-मील में गुणवत्ता सुधारने के लिए अब बड़े स्कूलों में रोटियां पकाने क

    Hero Image
    मिड-डे मील में मशीन से बनेगी रोटियां

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: मिड-डे-मील में गुणवत्ता सुधारने के लिए अब बड़े स्कूलों में रोटियां पकाने के लिए मशीन मंगवाई जाएगी। यह कार्य ट्रायल के तौर पर किया जाएगा। अगर मशीन से रोटियां पकाने का ट्रायल कामयाब रहा तो इसे सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा। वहीं मिड-डे मील में गुणवत्ता सुधारने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है। ये आदेश उपायुक्त डॉ. जेके आभीर ने अधिकारियों को बैठक लेते हुए दिए। निर्देश दिए कि रोटी बनाने की मशीन के बजट, उसकी उपलब्धता और उसकी प्रफोर्मेंस की पूर्ण जानकारी लेकर इसके लिए प्रस्ताव बनाए ताकि इस मशीन को खरीदा जा सके। इसके अलावा उन्होंने खाद्य आपूíत और एफसीआइ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में मिड डे मील के लिए चावल, गेहूं और गैस की आपूíत समय रहते करें ताकि बच्चों को भोजन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --पांच सदस्य कमेटी करेगी निरीक्षण

    बैठक के दौरान डीसी ने आदेश दिए कि भोजन की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए। जिला स्तर पर यह जांच दल गठित होगा और हर माह प्रत्येक खंड के दो स्कूलों के मिड डे मील की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य भी लगातार निगरानी रखे और एक दूसरे स्कूल की क्रॉस चे¨कग भी करें। खंड शिक्षा अधिकारी भी मिड डे मील के भोजन की जांच कर अपनी रिपोर्ट दें। खंड शिक्षा अधिकारी आपूíत और उसकी गुणवत्ता को भी जांचें।

    --हर स्कूल में पहुंचे गैस सिलेंडर

    उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि अगर एजेंसी और स्कूलों में आपूíत होने में किसी प्रकार की दिक्कत है तो इसके लिए डीएफएससी नोडल ऑफिसर है। नोडल ऑफिसर मांग और आपूíत के अनुसार स्कूलों और एजेंसियों के बीच तालमेल बनाए। उन्होंने सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खाने में गुणवत्ता को बरकरार रखे और इसका रिकॉर्ड भी अपडेट करे। स्कूलों में ठेकेदारों के माध्यम से बनाई गई 59 कीचन-कम-स्टोर का निरीक्षण करे और अगर उनमें कहीं कमी पाई जाती है तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की जाए। इसके अलावा उन्होंने रसोई में अनाज के भंडारण की उचित व्यवस्था करने के भी आदेश दिए।

    --14000 हजार पंजीकृत श्रमिक

    डॉ. आभीर ने आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर और श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के आदेश। उपायुक्त ने श्रम एवं समझौता अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में 14000 पंजीकृत श्रमिक है। उन सभी का आधार ¨लक किया जाए। इसके अलावा पंजीकृति श्रमिक के बने कार्ड पर उसके परिवार का पूर्ण विवरण भी अंकित किया जाए।

    -ये थे मौजूद

    बैठक में डीएफएससी अशोक बंसल, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, डीईईओ संगीता बिश्नोई, बीईओ कुलदीप सिहाग, कृष्ण सैनी, बलवान ¨सह, भागीरथ, अधीक्षक वेद बाला सहित वरिष्ठ अधिकारी और एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।