Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के बड़े भाई सोमा भाई मोदी ने किया नोटबंदी का समर्थन

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 12:10 PM (IST)

    सोमा भाई मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद से अमीर और गरीब के बीच जो खाई बनी हुई है, नोटबंदी के बाद से यह खाई कम होगी।

    फरीदाबाद [बिजेंद्र बंसल]। प्रधानमंत्री के बड़े भाई सोमा भाई मोदी ने नोटबंदी के फैसले को देशहित में बताते हुए कहा है कि इसका विरोध करने वालो की अपनी समझ है मगर उनकी समझ में यह फैसला देश से महंगाई कम करेगा। सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा और गरीब का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी से अमीर और गरीब के बीच की खाई खत्म हो जाएगी। सोमा भाई मोदी ने फरीदाबाद के गांव प्याला में गिर्राज दलाल के निवास पर एक निजी कार्यक्रम में दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व भर में मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इससे आतंकवाद की समस्या से लेकर सट्टा बाजार तक जैसी समस्याओ से निजात मिलेगी।

    CM केजरीवाल ने बताया नोटबंदी के बाद कैसे हो रहा है भ्रष्टाचार

    खत्म होगी अमीर और गरीब के बीच खाई

    सोमा भाई मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद से अमीर और गरीब के बीच जो खाई बनी हुई है, नोटबंदी के बाद से यह खाई कम होगी तथा गरीब, निम्न मध्यमवर्गीय और मध्यमवर्गीय परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। प्रधानमंत्री के बड़े भाई ने प्याला गांव में उपस्थित कई गांवो के सरपंचो को संबोधित करते हुए अपने छोटे भाई नरेंद्र मोदी के बचपन की कई प्रेरणादायक बातें बताईं। इसके अलावा उन्होंने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' से लेकर आधुनिक खेती करने का संदेश भी ग्रामीणों को दिया।

    जानिए, आखिर नोटबंदी के खिलाफ क्या है केजरीवाल की खास रणनीति

    बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञान का जिक्र करते हुए सोमा भाई ने बताया कि उन्होंने 15 वर्ष की आयु में गुजरात के संदेश नामक पुराने दैनिक पत्र से 1935 से लेकर 1948 तक के दैनिक पत्रों में आजादी के संघर्ष और तत्कालीन नेताओं की सोच के बारे में पढ़ा। हालांकि तब अखबार के लोगों ने उनसे यह जानकारी इतिहास की पुस्तकों में पढ़ने के लिए कहा मगर नरेंद्र ने कहा कि इतिहास तो इतिहासकार अपने अनुसार भी लिखते हैं मगर अखबार में रोजाना की घटनाओ का वास्तविक विवरण आता है। इस मौके पर प्याला गांव के सरपंच टेकचंद सहित शिक्षाविद टीएस दलाल और कई अन्य गांवों के सरपंचो ने नोटबंदी को देशहित में बताया।