Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM केजरीवाल ने बताया नोटबंदी के बाद कैसे हो रहा है भ्रष्टाचार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 03:53 PM (IST)

    सीएम केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें लोग नए 2 हजार के नोटों की रिश्वत दे रहे थे। केजरीवाल ने दावा कि कि 2 हजार के नए नोट से भ्रष्टाचार और बढ़ेगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब फेसबुक के माध्यम से केन्द्र और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। फेसबुक पर लाइव के जरिये लोगो से बात करते हुए शनिवार शाम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कह रही है कि नोटबंदी से कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी, लेकिन अभी तक यह समझ नहीं आ रहा है कि यह रोक कैसे लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें लोग नए 2 हजार के नोटों की रिश्वत दे रहे थे। केजरीवाल ने दावा कि कि 2 हजार के नए नोट से भ्रष्टाचार और बढ़ेगा। केजरीवाल ने नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब लोगों को केवल 4 हजार रुपये बदलने पर ही नए नोट मिल रहे हैं तो लोगों के पास रिश्वत देने के लिए पैसा कहां से आ रहा है। सीएम ने कहा जिन लोगो के पास कालाधन है वह जुगाड़ से अपना धन सफेद कर रहे हैं। उन्होने कहा कि आजाद भारत का यह सबसे बड़ा घोटाला है।

    जानिए, बैंक से 20 हजार रुपये घर ले जाने में इन जनाब का क्यों छूटा पसीना

    केजरीवाल ने कहा कि बैंक और सरकारी बैंक लोगों को लोन देते हैं। जिन्हें लोन दिया जाता है उसमें कंपनियां और अरबपति लोग शामिल होते हैं। आठ से साढ़े आठ लाख करोड़ का लोन खत्म हो चुका है। अरबपति इसे दबा चुके हैं। सीएजी ने भी कहा है कि इसमें से कुछ पैसा देश से बाहर भेज दिया और कुछ खा गए। यह पैसा वापस नहीं आएगा। इसलिए मोदी सरकार ने एक लाख 14 हजार करोड़ का लोन वापस कर दिया। 7 लाख का लोन वापस करने के लिए नोटबंदी की गई है। सभी लोग अपने सारे नोट जमा कर रहे हैं। इससे 10-11 लाख करोड़ रुपये आएगा। इससे सात लाख का लोन माफ हो जाएगा।

    नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री के बड़े भाई सोमा भाई मोदी ने दिया बड़ा बयान