Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार व प्रार्थना सभा का आयोजन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2013 12:58 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, होडल : होडल उप मंडल के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 150वंी जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम का मुख्य आयोजन आर्दश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाहा डा. महेन्द्र सिंह ने की तथा संचालन गोपाल प्रसाद गर्ग ने किया। इस अवसर पर छात्र दीपक शर्मा व कपिल जैन द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ प्रार्थना सभा का शुभारम्भ कराया गया। कार्यक्रम में छात्र लक्ष्य व राहुल कालडा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर प्रकाश डालते बताया कि स्वामी विवेकानन्द ने छूआछूत को मिटाने एवं आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए गाव-गाव में अलख जगाई थी। कार्यक्रम में जिला कार्यवाहक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सबसे ज्यादा युवाओं को अपने साथ जोड़कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का अभियान चला था। खंड के गाव भिडूकी में मनोज, किशोर, कपूर, कृष्ण, नरेश व मुकेश के नेतृत्व में प्रार्थना सभा कराई गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्कूलों में विद्यालय प्रबंधकों के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सूर्य नमस्कार प्रार्थना सभाएं कराई गई। इस अवसर पर राकेश कालडा, मनीष, ओमप्रकाश गर्ग व जितेंद्र मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर