सूर्य नमस्कार कार्यक्रम कल
इस फाइल में दो समाचार हैं।
संस, पलवल : स्वामी विवेकानंद शक्ति समारोह समिति के तत्वावधान में 18 फरवरी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जिले में करीब 40 स्थानों पर स्कूली बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जाएगा। समिति से जुडे़ कुबेर दत्त गौतम ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शक्तिशाली बनाना है। स्वामी विवेकानंद ने विश्व में भारत की पहचान बनाई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से युवाओं को जोड़ा जाएगा। स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को अवगत कराया जाएगा।
हरभेजी को दी श्रद्धांजलि
संस, पलवल : समाजसेवी राम बाबू खंगारौत की माता हरभेजी देवी को यहां कालड़ा कालोनी स्थित गीता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिवार को नेत्रदान का प्रमाण पत्र भी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।