गर्मी की आंधी में उखड़ सकते हैं कांग्रेस के कई बड़े पेड़ : रामबिलास
कांग्रेस के कई नेताअों के भाजपा के संपर्क में होने की चर्चाओं से हरियाणा की राजनीति गर्मा गई है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के कई बड़े पेड़ उखड़ सकते हैं।
जेएनएन, भिवानी। कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट और तंवर गुट के लोग आए दिन राहुल गांधी से मुलाकातों के दौर के बाद अब अमित शाह से एक बड़े कांग्रेस नेता की मुलाकात ने हरियाणा की राजनीति को गरमा दिया है। पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में उक्त मुलाकात की चर्चा है। इस मामले में शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने यहां कहा कि गर्मी की आंधी में कांग्रेस के कई पेड़ उखड़ सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस कई नेता पाला बदल सकते हैं।
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, देखते जाओ आगे-आगे क्या होता है। गर्मी का मौसम चल रहा है। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार व सिरसा में आंधी से कई पेड़ उखड़ने वाले हैं। शिक्षा मंत्री का यह कहना है कि अमित शाह बहुत करामाती हैं और कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि बड़े पैमाने पर शिक्षकों के धड़ाधड़ पदोन्नति पत्रों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कबाड़ बन चुके रेलवे कोच की विदेशी ने बदली तस्वीर, पेंटिंग देख ठहर गए लोग
कांग्रेस का सिपाही हूं : तंवरदूसरी ओर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने सोशल मीडिया में अमित शाह के साथ मीटिंग की खबरों को निराधार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक रहूंगा कांग्रेस। इस तरह की अफवाह कुछ फ्रस्टेड लोगों ने फैलाई है। न तो उन्होंने किसी से मुलाकात की है और करेंगे। वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है, थे और रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।