मनाेहर ने की ऊंट की सवारी, खेत की मेड़ से किसानों संग किया संवाद
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी के लोहारु और बहल क्षेत्र में नहराें और माइनरों का निरीक्षण करने आए। वह ऊंट से खेतों में पहुंचे व पैदल चले। खेत की मेड ...और पढ़ें

जेएनएन, भिवानी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल नए अंदाज में दिखाई दिए। वह यहां नहरी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो ऊंट की सवारी कर राजस्थान सीमा से सटे खेतों तक पहुंचे तो खेतों में पैदल भी चले। सीएम वर्षों बाद इन नहरों में पानी अाने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल व जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सिंचाई विभाग का अमला भी मौजूद था। इस दौरान मनोहर लाल ने खेतों में बनाए गए सभास्थल पर लोगों को संबोधित किया। वह खेतों की मेड़ पर खड़े होकर किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि करीब 25 वर्ष बाद विगत एक माह से लोहारू व बहल क्षेत्र की नहरों में पानी चल रहा है।

भिवानी के लाेहारु क्षेत्र में खेत की मेड़ से किसानों की सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री मनोहरलाल।
उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र की नहरों के हिस्से का 950 क्यूसिक पानी सालभर छोड़ा जाएगा। लोहारू वाटर सर्विसेज प्रोजेक्ट के तहत आधा दर्जन नहरें ढाई दशकों से नकारा थीं और इनमें पानी आने के इंतजार में क्षेत्र के लोगों की आंखें पथरा सी गई थीं। किसी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: बातचीत से निकल जाएगा भारत-चीन बार्डर विवाद का हल : चौ. बीरेंद्र
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस ओर ध्यान दिया गया और इसका नतीजा है कि क्षेत्र के लोगों का सपना साकार हुआ। पिछले एक माह से पानी नहरों के अंतिम छोर तक पहुंचा रहा है और इसे देख लोगों ने भविष्य के सुनहरे सपने देखने शुरू कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की सीमा से सटे दक्षिणी हरियाणा के क्षेत्रों में दशकों पहले नहरों का नेटवर्क तो बिछा दिया लेकिन इन नहरों में पानी देखने का सपना अब पूरा हुआ है। राज्य सरकार के प्रयास से राजस्थान से सोरडा, झुप्पा, दमकोरा और लोहारू माइनर में पानी पहुंचा है। चौधरी बंसीलाल ने इसका सपना देखा था और यह अब पूरा हो गया है।
.jpg)
लोहारु क्षेत्र में नहरों आैर माइनर का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री मनोहरलाल।
चाहरखुर्द माइनर में लगभग 25 वर्ष बाद और सोरा डिस्ट्रीब्यूट्री में लगभग 22 साल बाद 348 किलोमीटर दूर हथनीकुंड बैराज से राजस्थान सीमा पर स्थित सौरडा गांव तक पानी पहुंचा है। मकराणा माइनर में 15 साल बाद और लोहारू, दमकौरा व झुम्पा माइनर में 22 साल बाद पानी पहुंचा है।

खेत में बनाए गए सभास्थल पर किसानों को संबोधित करते मुख्यमंत्री मनोहरलाल।
यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा- लड़की सतर्क नहीं होती तो हो सकती थी बड़ी घटना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।