Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के बोनट में छिपा कर ले जा रहे थे पुराने नोट, लग गई आग

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 09:08 PM (IST)

    हरियाणा के बहल में कुछ लोग पुराने नोट खपाने के लिए कार की बोनट में छिपाकर ले जा रहे थे। इसी दौरान उसमें आग लग गई। इसके बाद कार सवार बचे नोट लेकर भाग गए। वे कार माैेके पर ही छोड़ गए।

    जेएनएन, बहल (भिवानी)। नोटबंदी की मार में आए लोग अपनी माेटी रकम खपाने और छुपाने के लिए नए-नए फंडे अपना रहे हैं। कई जगहों पर मोटी रकम पकड़े जाने के बाद एेसे लाेगों में हड़कंप है। वे 1000 और 500 के पुराने नोट ले जाने के लिए तरह-तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं। यहां कुछ लोग अपनी मोटी रकम कार की बोनट में रखकर ले जा रहे थे। इस दौरान बोनट में आग लग गई और नोटों की गड्डियां जल गईं। वे कार को मौके पर ही छोडकर कुछ बच गईं गड्डियां लेकर भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार शाम को बहल-चुरू मार्ग पर गांव डोकवा और रतनपुरा के बीच एक कार के बोनट में आग लग गई। इस पर चालक ने जैसे ही बोनट खोला तो उसमें छुपाकर रखे गए एक हजार और 500 के पुराने नोट भी जल रहे थे। कार सवार लोगों ने नोटों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन तेज हवा के कारण नोट उडऩे लगे। इससे वहां अफरातफरी मच गई।

    पढ़ें : बेटे ने बैंक में चोरी की, पिता ने उठाया ऐसा कदम की सभी रह गए दंग

    हालात को देखते हुए उक्त लोग एक चादर में नोटों की कुछ गड्डियां लेकर कार छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थानाधिकारी अनिल बिश्नोई मौके पर पहुंचे और कार को जब्त कर लिया। इस दौरान कार से जले हुए पुराने नोट बरामद किए। पुलिस का मानना है कि आरोपी कालेधन को कहीं ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे, लेकिन इंजन में शॉर्ट-सर्किट से आग लग लग गई।

    पढ़ें : पंजाब में नोटबंदी से होने लगी 'नशाबंदी' भी