बेटे ने बैंक में चोरी की, पिता ने उठाया ऐसा कदम की सभी रह गए दंग
एक युवक ने एक बैंक में रात में चोरी कर ली। सुबह अधिकारी और पुलिस जांच कर ही रही थी कि एक व्यक्ति वहां पहुंचा व पूरे मामले से पर्दा हटाया। उसने बताया कि चोरी उसके बेटे ने की है।
जेएनएन, जुलाना (जींद)। रात में एक बैंक से कंप्यूटर, एलसीडी और सीसीटीवी की चोरी हो गई। सुबह बैंक खुला तो अफसरों के होश्ा उड़ गए। इसके बाद पुलिस काे सूचना दी गई और पुलिस टीम जांच के लिए बैंक पहुंच गई। अभी जांच पड़ताल चल ही रही थी कि एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने बताया कि चोरी उसके बेटे ने की है। चुराया गया सामान घर पर पड़ा है। इसके बाद सामान बरामद कर बेटे को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया।
घटना जिले के करसोला कस्बे की है। बताया जाता है कि रविवार देर रात कोऑपरेटिव बैंक का ताला तोड़कर कंप्यूटर, एलसीडी और सीसीटीवी चुरा लिए गए। सुबह अधिकारी बैंक पहुंचे तो चोरी का पता चला। इसके बादने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बैंक में जांच कर रही थी तो गांव का ही प्रेम नामक व्यक्ति वहां पहुंचा।
पढ़ें : सिद्धू को सहयोगियों ने दिया झटका या नए समीकरण की तैयारी
प्रेम ने जो कुछ बताया उससे वहां मौजूद लोग ताज्जुब में पड़ गए। उसने बताया कि उसके बेटे राजेश ने ही बैंक में चोरी की है। सारा सामान उसके घर रखा हुआ है। इस पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर राजेश को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें : शादी में दो फौजियाें ने जमकर पी ली शराब और पुलिस से लिया पंगा, फिर...
बता दें कि करसोला में कोऑपरेटिव बैंक में रात के समय सुरक्षाकर्मी नहीं रहता है। इसी का फायदा उठाकर राजेश ने बैंक के शटर का ताला तोड़कर कंप्यूटर, एलसीडी व सीसीटीवी कैमरे चुरा लिए। सोमवार सुबह जब कर्मचारी सफाई करने के लिए बैंक पहुंचा तो उसे ताला टूटा हुआ मिला और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
------
पढ़ें : 'आप' नेता ने कहा, पंजाब का दिल्ली व हरियाणा से पानी की रॉयल्टी मांगना सही
'' बैंक से कंप्यूटर एलसीडी व सीसीटीवी कैमरे चोरी हो गए थे। पिता की शिकायत पर आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर सारा सामान बरामद कर लिया है।
- रामनिवास, थाना प्रभारी, जुलाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।