एटीएम कार्ड हैक कर खाते से निकाले 1.20 लाख
एक सैनिक का एटीएम कार्ड हैक कर उसके किसी ने उसके बैंक खाते से सवा लाख रुपये निकाल लिए गए।
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी (भिवानी)। गांव नीमली निवासी एक सैनिक का एटीएम कार्ड हैक कर अज्ञात युवक उसके बैंक खाते से 1.20 लाख रुपये निकाल ले गया। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस व बैंक में दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।
सैनिक सत्यपाल सिंह ने बताया कि एटीएम से रुपये निकालने से पूर्व बैलेंस की जांच की तो खाते से 1.20 लाख रुपये गायब थे। उसने तुरंत इस संबंध में बैंक में जाकर शिकायत की और एटीएम ब्लॉॉक करवाकर नकदी निकासी की जानकारी ली।
पढ़ें : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सुसाइड नोट पर परिजनों ने उठाए सवाल
इसमें पता चला कि किसी ने 6 जून को छुछकवास स्थित एटीएम से 40 हजार रुपये और 7 जून रात को मलिक कॉलोनी व इंदिरा कालोनी सोनीपत से दो बार में 80 हजार रुपये निकाले हैं। सत्यपाल सिंह ने बताया कि उसने किसी को भी अपना एटीएम कार्ड नहीं दिया।
पीडि़त ने बताया कि छुछकवास एटीएम के संबंधित बैंक से उसने पैसे निकालने वाले युवक की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपराध से संबंधित हरियाणा की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।