ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सुसाइड नोट पर परिजनों ने उठाए सवाल
यहां सादलपुर रेलवे लाइन पर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में रेल के आगे कूदकर जान दे दी। वही्, सुसाइड नोट पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं।
जागरण संवाददाता, हिसार। यहां सादलपुर रेलवे लाइन पर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में रेल के आगे कूदकर जान दे दी। युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने आत्महत्या की बात कही। वहीं, परिजनों का कहना है कि सुसाइड नोट में लिखाई नरेश की नहीं है। फिलहाल, रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
दोस्त के साथ रहता था नरेश
पुलिस जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय नरेश यहां अंबेडकर छात्रावास में अपने दोस्त संदीप के साथ रहता था। वीरवार, सुबह वह उठा और करीब पौने आठ बजे उसने छात्रावास के पास रेलगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। नरेश की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग घटना स्थल की ओर दौड़े।
पढ़ें : हरियाणा में दालों की जमाखोरी पर लगाम, सरकार ने घटाई स्टाक सीमा
सुसाइड नोट पर सवाल
इसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला। नोट में उसने अपनी मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया। वहीं, मृतक के भाई मंजीत का आरोप है कि सुसाइड नोट की लिखाई नरेश की नहीं है।
होनहार था नरेश
परिजनों ने बताया कि नरेश एक होनहार छात्र था। वह तीन बार एचटेट, एक बार आरईईटी और सीटेट की परीक्षा पास कर चुका था। उसने बीएसएफ और आरपीएफ की परीक्षा भी पास की थी।
अपराध/दुर्घटना से सबंंधित हरियाणा की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करेंं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।