सम्पन्न लोग द्वारा सब्सिडी छोड़ने पर बीपीएल को होगा लाभ
जागरण संवाददाता,भिवानी: ओम गैस सर्विस द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोज
जागरण संवाददाता,भिवानी:
ओम गैस सर्विस द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एजेंसी के वितरक हंसराज ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सब्सिडी योजना का प्रत्येक उपभोक्ता फायदा उठा रहा है। लेकिन साधन सम्पन्न परिवार यदि सब्सिडी छोड़ दे तो बीपीएल परिवार के सदस्यों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने इस दौरान गैस के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चूल्हे को हमेशा सिलेंडर से ऊंचा रखना चाहिए। इस अवसर पर सतीश, प्रवीण, ¨पकी ने गैस बनाने के इस्तेमाल में प्रेशर कूकर के प्रयोग करने तथा खाना बनाने से पूर्व फ्रिज में रखी खाद्य सामग्री को पहले निकाले की सलाह दी। इस अवसर पर बैंक के डायरेक्टर एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।