Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ हजार से अधिक बच्चों ने की शिरकत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 06:59 PM (IST)

    जागरण संवाद केंद्र, बहादुरगढ़

    स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बहादुरगढ़ में सूर्य नमस्कार महायज्ञ में शहर के कई स्कूलों के डेढ़ हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में एसडीएम नरहरि बागड़ मुख्यातिथि रहे।

    उन्होंने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों से स्वामी विवेकानन्द के जीवन आदर्शो पर चलने का आग्रह किया। एसडीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने स्वस्थ, उन्नत और विकसित भारत की दिशा दिखाई थी। हमारी प्राचीन संस्कृति में देशहित और विकास की भावना है जिस पर देश के युवाओं को चलना चाहिए। वहीं मुख्य वक्ता रहे प्राचार्य श्रीओम राठी ने कहा कि बच्चों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शो और विचारों को अपनाना चाहिए। उन्होंने विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं अधिवक्ता बलबीर दलाल ने कहा कि विश्व भर में भारतीय संस्कृति का परचम फहराने वाले स्वामी विवेकानंद ही थे। ऐसे में यदि बच्चे उनके दिखाए मार्ग पर चलें तो निश्चित तौर पर ही वे विश्व पटल पर नए कीर्तिमान बना सकते है। भारत युवाओं का देश है और स्वामी विवेकानंद की प्रेरक सोच युवा पीढ़ी में जोश और उत्साह का संचार करती है। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में लोवा कला के सरपंच सिकंदर मान, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े यशपाल गाधी, डॉ. सुशील राणा समेत अनेक गण्यमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह के दौरान बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य जाच भी की गई। इस दौरान चिकित्सकों व नर्सिग स्टाफ ने बच्चों की स्वास्थ्य जाच की। स्वास्थ्य जाच के दौरान बच्चों को निश्शुल्क दवाइया भी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर