Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद मकान में इत्मिनान से की लाखों की चोरी, जाते समय लगा दी आग

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 02:06 PM (IST)

    शहर में चोरी की अजीबोगरीब घटना पेश आई है। जहां बंद पड़े मकान को चोरों ने जहां खूब खंगाला वहीं, जाते-जाते मकान को आग के हवाले कर गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंद मकान में इत्मिनान से की लाखों की चोरी, जाते समय लगा दी आग

    जेएनएन, अंबाला। छावनी के डिफेंस कालोनी सेक्टर-ए में चोरी की अजीबोगरीब घटना पेश आई है। जहां बंद पड़े मकान को चोरों ने जहां खूब खंगाला वहीं, जाते-जाते मकान को आग के हवाले कर गए। इतना ही नहीं, इस मकान में रहने वाले किरायेदारों के मकान को भी खूब टटोला गया। इस घटना के बारे में मकान मालकिन को मायके से लौटने के बाद पता चला। इसके बाद पंजोखरा पुलिस को सूचित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएचओ गुरदर्शन सिंह ने बताया कि पंजोखरा पुलिस व एफएसएल की टीमों ने मौके का मुआयना किया है। इस संबंध में महिला जसवंत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसने करीब छह से सात लाख रुपये का नुकसान बताया है। महिला जसवंत कौर ने बताया कि उसके पति फौज में है। वह सेक्टर ए के मकान नंबर 50 में अपने बच्चों के साथ रहती है। बच्चों की दो तीन दिनों की छुट्टियां होने के चलते वह उन्हें लेकर मायके चली गई थी। रविवार सुबह वह बच्चों के साथ लौटी थी। बाहर से मकान का जाली वाले दरवाजे की कुंडी खुली मिली। जब दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था। मकान में धुंआ भरा हुआ था।

    यह भी पढ़ें: शराब ठेके से परेशान लोग, लड़कियों को शाम को गुजरने में लगता है डर

    दरवाजा खोलने से धुंआ छंटा तो देखा सभी दीवारें काली हुई पड़ी थी। मकान का फर्नीचर आग के हवाले किया जा चुका था जिसमें से अभी भी धुंआ निकल रहा था। अलमारी टूटी हुई थी। दीवान बैड पर छह गुणा छह का दीवान बेड राख हो चुका था। एलईडी, आरओ, गीजर व टीवी भी आग की चपेट में आ चुका था। महिला जसवंत कौर के मुताबिक स्टोर में रखी अलमारी में रखे करीब सात-आठ हजार रुपये व करीब सात-आठ तोले सोने के जेवरात भी चोरी हो गए थे। इतना ही नहीं, किरायेदारों के मकानों को भी खंगाला गया था। जहां किरायेदार काफी दिनों से नहीं थे।

    अब उनके लौटने पर ही पता चलेगा कि वहां कितना नुकसान हुआ है। वहीं, इस घटना के पड़ोसियों को पता नहीं चलने बारे महिला जसवंत कौर ने बताया कि मकान के सामने प्लाट खाली है। हालांकि, आस पड़ोस के मकानों के लोगों के मुताबिक 11 बजे तक वे जाग रहे थे। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी मध्यरात्रि के बाद हुई है। जसवंत कौर के मुताबिक इस चोरी में उसके मकान सहित उसे करीब सात-आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ।

    यह भी पढ़ें: छेड़खानी के आरोप से दुखी बुजुर्ग ने कर ली आत्महत्या