Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया था पुराने नोट लेकर नई करंसी देने, पुलिसकर्मी सहित पांच ले लूट लिए 9.40 लाख

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 06:18 PM (IST)

    अंबाला में पुरानी करंसी के बदले नई करंसी देने आए व्‍यक्ति को यह गाेरखधंधा महंगा पड़ गया। आरोपियों ने उससे नई करंसी तो ले ली लेकिन पुरानी करंसी भी नहीं दी।

    जेएनएन, अंबाला। नोटबंदी के बाद पैदा हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति का भारी पड़ गया। यह व्यक्ति पुराने नोट लेकर नई करंसी देने आया था लेकिन उसे दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों ने लूट लिया। दिल्ली-अंबाला नेशनल हाइवे पर आरोपियों ने करनाल के इस ठेकेदार से 9.40 लाख की नई करंसी लूट लिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एनएच वन की पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज और साइबर सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों का पता लगाया। करनाल के ठेकेदार अभलिश 9.40 लाख रुपये करंसी में बदलने के लिए अंबाला के एनएच वन पर पहुंचा था। एसकी कुछ लोगों से इस बारे में बातचीत हुई थी। वहां उसे रघुबीर सिंह, जसविंद्र सिंह और गुरुदेव को यह नई करंसी देकर इनसे 500-1000 हजार रुपये के 11.40 लाख रुपये लेने थे।

    तय सौदे के मुताबिक दोनों पार्टियां एनएच वन के पास पहुंची और उन्होंने पार्किंग में खड़ी कार में अभलिश को बैठा लिया। इसी बीच पीसीआर-6 पर तैनात पुलिसकर्मी रघुबीर सिंह और पड़ाव थाने में राइडर के पद पर तैनात पुलिसकर्मी बलदेव सिंह भी पार्किंग में पहुंच गए। अभलिश को पुलिस कर्मियोंं ने धमकाया कि वह इतने सारी नई करंसी कहां से लाया है। आयकर विभाग के पास इन सब का हिसाब देना होगा।

    पढ़ें : मजीठिया का राजनीतिक भविष्य करेंगे खत्म, शेरगिल होंगे आप प्रत्याशी : केजरी

    इसके बाद पुलिसकर्मी भी उसी गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद आरोपियों ने अभलिश से 9.40 लाख रुपये छीन लिऐ अौर कार में इधर-उधर घुमाकर फिर वहीं छोड़ दिया। खुद को ठगा महसूस कर रहे ठेकेदार ने भी नइ्र कहानी रची और पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसे काफी कम कीमत पर कार बेचने की बात की थी और कार दिए बिना पूरी रकम छीन ली।

    पुलिस को उसकी कहानी पर संदेह हुआ और तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हुआ। डीएसपी सुरेश कौशिक के मुताबिक, शिकायतकर्ता का कहना था कि उसे अभियुक्तों ने सस्ते में क्रेटा कार देने सौदा यह कहकर किया था कि नोटबंदी के कारण उनके पास पैसे नहीं हैं। लेकिन उन्होंने रकम ले ली और कार नहीं दी।

    सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने 4.90 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं, हालांकि अभी पुलिस बरामदगी की पुष्टि नहीं कर रही है। अभियुक्तों ने ठगी की रकम 9.40 लाख नहीं बल्कि 4.90 लाख रुपये बताई है।

    पढ़ें : SYL नहर पर फिर पलटे केजरीवाल, कहा-पानी पर सबका हक

    शिकायतकर्ता का चालक भी खेल में शामिल

    अभलिश का चालक रहा जसविंद्र सिंह भी इस खेल में शामिल था। जसविंद्र सिंहह की कोट कछुआ निवासी रघुबीर सिंह और शहर में मोबाइल का कारोबार करने वाले गुरुदेव सिंह से जान पहचान थी। नोट बदलने के लिए चालक ने ही सारा खेल रचा था और उनकी जान पहचान कराई थी।