Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SYL नहर पर फिर पलटे केजरीवाल, कहा-पानी पर सबका हक

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 09:10 AM (IST)

    पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का कारण बनी एसवाइएल नहर क मुद्दे पर 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर घिरते दिख रहे हैं। वह इस मुद्दे पर अपने रुख से फिर पलट गए हैं।

    जेएनएन, जालंधर। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सतलुज-यमुना लिंक (एसवाइएल) नहर के मुद्दे पर फिर पलट गए हैं। इस मामले पर कांग्रेस और श्ािरोमण्िा अकाली दल (शिअद) के निशाने पर रहे केजरीवाल ने कहा है कि पानी पर सबका हक है। विरोधी दलों के हमले के बाद कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि एसवाइएल पर पंजाब का हक है और इसका पानी किसी दूसरे राज्य काे नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का एसवाइएल मुद्दे पर रुख बदलता रहा है। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसवाइएल नहर पर पूछे गए एक सवाल के जवा में केजरीवाल ने कहा कि पानी पर सबका हक होता है। पत्रकाराें ने पूछा कि क्या दिल्ली के लोगों का पंजाब के पानी पर कोई हक नहीं है, तो जवाब में उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से है। पंजाब का पानी जहां-जहां से गुजरता है, इस पर हर किसी का हक है।'

    पढ़ें : सरकार बनी तो पूर्व सैनिकों के लिए बनाएंगे अलग मंत्रालय : केजरीवाल

    वह मजीठा रैली के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसके बाद वह दिल्ली लौट गए। गौरतलब है कि लुधियाना में दो-तीन दिन पहले उन्होंने कहा था कि पंजाब के पास अन्य राज्यों को देने के लिए पानी नहीं है। 'आप' पंजाब के पानी की रक्षा करेगी।

    पढ़ें : मजीठिया का राजनीतिक भविष्य करेंगे खत्म, शेरगिल होंगे आप प्रत्याशी : केजरी

    ---
    कैप्टन अमरिंदर ने किया पलटवार

    केजरीवाल के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन पर पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' एसवाइएल एक और पलटी। क्या केजरीवाल इस मुद्दे पर आखिरी बार अपना स्टैंड क्लीयर करेंगे?'

    पढ़ें : राजनीतिक दलों को आयकर में छूट का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, मांगा जवाब