Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले अरशद वारसी की फिल्म 'माइकल मिश्रा' पर विवाद, अंबाला में विरोध

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 11:49 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारिसी की फिल्‍म 'माइकल मिश्रा' रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। अंबाला में वाल्‍मीक‍ि समुदाय ने फिल्‍म का विरोध किया है।

    जेएनएन, अंबाला शहर। अभिनेता अरशद वारसी की फिल्म माइकल मिश्रा रिलीज से पहले विवादों में फंसती नजर आ रही है। फिल्म को लेकर वाल्मीकि समुदाय ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों आदि के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया कि फिल्म माइकल मिश्रा अगस्त में रिलीज हो रही है, जिसमें भगवान वाल्मीकि की प्रतिष्ठा के प्रतिकूल अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल्मीकि समुदाय का आऱोप है कि फिल्म के माध्यम से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इस लिए फिल्म के निर्देशक,निर्माता और एक्टर अरशद वारसी के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। वहीं, समुदाय ने सरकार से फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की है।

    पढ़ें : हिसार-दिल्ली हाइवे पर एक साथ श्ुारू हुए दाे और टोल प्लाजा

    इसके साथ ही समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसा एक्ट बनाया जाए। जिससे की धार्मिक भावना भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। फिलहाल, समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंंगे।

    पढ़ें : नशे में धुत छात्रा ने पांच वाहनों को ठोंका, फिर बनाई गैंगरेप से बचने की झूठी कहानी


    comedy show banner
    comedy show banner