Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज का हुड्डा पर वार - श्‍ोर दुम दबाकर नहीं भागा करते

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 08:43 AM (IST)

    हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अनिल विज के बीच वार और पलटवार जारी है। विज ने हुड्डा को शेर बताते हुए उन पर कटाक्ष किया है।

    अंबाला, [वेब डेस्क]। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर सीबीआइ छापे पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं बीच वार और पलटवार को खेल जारी है। राज्य के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर ट्वीट कर हुड्डा पर निशाना साधा है। दोनों नेता पिछले काफी समय से एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं। विज ने साेमवार को उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा है- शेर दुम दबाकर नहीं भागते। पहली बार शेर भागता हुआ नजर आया है हुड्डा साहब।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा मेें मानेसर के भूमि आवंटन मामले में हुड्डा के घर पर छापे के बाद राजनीति गर्माई हुई है। इससे पहले वाड्रा-डीएलएफ भूमि सौदे सहित अन्य मामले की जांच के लिए गठित जस्टिस एसएन ढींगरा आयाेग की रिपोर्ट को लेकर भी भाजपा और कांग्रेस नेताओं मेें जंग छिड़ी रही है। अभी आयोग की रिपोर्ट सरकार ने सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन मानेसर मामले को लेकर दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर पिछले तीन दिनों से चल रहा है।

    पढ़ें : विज की हुड्डा को नसीहत, सीबीअाइ जांच का स्वागत करें पूर्व सीएम

    हुड्डा ने अपने घर पर सीबीआइ छापे के बाद कहा था कि शेर कभी गीदरों से नहीं डरते। इस पर विज ने मंगलवार को दाे ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि गलत काम करने वाले कभी नहीं डरते। उन्हें डर हो तो गलत काम कभी करें ही नहीं। विज इसके बाद भी नहीं रुक अौर दूसरा ट्वीट दाग दिया। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा-शेर कभी दुम दिखाकर नहीं भागा करते। पहली बार शेर भागता नजर आया है, हुड्डा साहब।

    पढ़ें : मुश्किल में हुड्डा, सुरक्षा में रहे अफसर ने कहा-राज हैं पता, गवाह बनने को तैयार

    विज ने इससे पहले भी ट्वीट कर हुड्डा पर निशाना साधा था। इसके बाद साेमवार को इसका जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि विज मेरे मित्र हैं, लेकिन उनको मेरी चिंता छोड़कर अपनी चिंता करनी चाहिए।

    पढ़ें : भूमि आवंटन मामले में पूर्व सीएम हुड्डा के घर समेत 24 ठिकानों पर सीबीआइ का छापा