Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मांंड में मिला आकाशगंगाओं का विशाल समूह

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 06:25 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मैथ्यू कोलेस ने कहा, 'यह संभवत: हमारी आकाशगंगा के पास सबसे ज्यादा सघनता वाला सुपरक्लस्टर है।

    अंतरराष्ट्रीय खगोलविदों की टीम को ब्रह्मांंड में आकाशगंगाओं के सबसे विशाल समूह को खोजने में बड़ी कामयाबी मिली है। यह सुपर क्लस्टर हमारी आकाशगंगा के काफी नजदीक है। शोधकर्ताओं ने बताया कि वेला सुपरक्लस्टर काफी व्यापक है और हमारी आकाशगंगा की गति को प्रभावित करता है। इस सुपरक्लस्टर को पहले इस वजह से खोजा नहीं जा सका था क्योंकि यह तारों और धूल के चलते छुपा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मैथ्यू कोलेस ने कहा, 'यह संभवत: हमारी आकाशगंगा के पास सबसे ज्यादा सघनता वाला सुपरक्लस्टर है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए अभी और अध्ययन की जरूरत है।' कोलेस ने एंग्लो-ऑस्ट्रेलियाई टेलीस्कोप के उपयोग से पहले के उस अनुमान की पुष्टि की है कि वेला एक सुपरक्लस्टर है। उन्होंने हमारी अकाशगंगा की चाल पर सुपरक्लस्टर के प्रभाव का अनुमान लगाने में भी मदद की।

    इस सुपरक्लस्टर के आकार की पुष्टि के लिए अगले साल से दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के खगोलविद अभियान शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ताइपन आप्टिकल सर्वे वेला के आकार को मापेगा जबकि रेडियो सर्वे के जरिये सुपरक्लस्टर के दिल यानी आकाशगंगाओं के सबसे घने हिस्से पर गौर किया जाएगा। इस शोध का प्रकाशन रॉयल एस्ट्रोनोमिकल सोसाइटी जर्नल में किया गया है।

    (पीटीआई)

    यह भी पढ़ें- चिकनगुनिया के लिए दुनिया का पहला टीका विकसित

    जानिए कैसे, अच्छी किताबें पढ़ना आपके दिमाग के लिए है बेहद फायदेमंद