Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस पेड़ पर उगेगा जेट विमान का ईंधन

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 10:36 AM (IST)

    वैज्ञानिकों के अनुसार जल्द ही इस खास किस्म के विमान ईंधन का विकल्प लाया जाएगा जो पेड़ों के जरिए इस ईंधन समस्या का समाधान निकालेगा।

    मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में कमर्शियल विमानों को ऊर्जा प्रदान करने वाले एक खास पेड़ की खोज की है। वैज्ञानिकों के अनुसार जल्द ही इस खास किस्म के विमान ईंधन का विकल्प लाया जाएगा जो पेड़ों के जरिए इस ईंधन समस्या का समाधान निकालेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के गोंद के पेड़ों का इस्तेमाल कम कार्बन उत्सर्जन वाले अक्षय ईंधन के उत्पादन के लिए किया जा सकता है। इससे विश्व विमानन उद्योग के पांच फीसदी जेट विमानों के लिए ईंधन की व्यवस्था हो सकती है।

    द ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) के प्रमुख अनुसंधानकर्ता कार्स्टन कुलहेम ने कहा, ‘अगर हम लोग विश्व भर में दो करोड़ हेक्टेयर में युक्लिप्टस लगाये, जितना वर्तमान में पल्प और कागज के लिए लगाया जाता है तो हम लोग विमानन उद्योग के पांच फीसदी के लिए पर्याप्त जेट इर्ंधन का उत्पादन कर सकेंगे।’ इस अध्ययन का प्रकाशन ‘ट्रेंड्स इन बायोटेक्नोलॉजी’ में किया गया है।

    पढ़ें- ब्रिटिश शोध का दावा अंडाणु के बिना भी मुमकिन है वंशवृद्धि

    अगस्त 2016 इतिहास का सबसे गर्म महीना