Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र दें ध्‍यान, आपके हर कठिन सवालों को चुटकियों में सुलझा देगा ये स्‍मार्टफोन एप

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 04:02 PM (IST)

    यह एप हाथ से लिखे सवालों को भी समझने में सक्षम है। इसे बनाने वाले दल में भारतीय मूल का इंजीनियर भी शामिल है।

    छात्र दें ध्‍यान, आपके हर कठिन सवालों को चुटकियों में सुलझा देगा ये स्‍मार्टफोन एप

    छात्रों के लिए एलजेब्रा के समीकरण को हल करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से ऐसा मोबाइल एप विकसित किया है, जो बीजगणित के कठिन से कठिन सवालों को चरणबद्ध तरीके से हल करने में सक्षम है। इसे बनाने वाले दल में भारतीय मूल का इंजीनियर भी शामिल है।

    सोक्रेटिक नामक अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी ने स्मार्टफोन एप बनाने में सफलता हासिल की है। सवाल का फोटो लेते ही एप उसे हल करने लगता है। सोक्रेटिक में इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख श्रेयांस भंसाली ने बताया कि एलजेब्रा से जुड़े हर सवाल को हल करने के लिए अभिभावक और दोस्तों की मदद लेना संभव नहीं होता है। ऐसे में इसके लिए एप विकसित करने का खयाल मन में आया जो छात्रों की समस्या को दूर कर सके।


    यह भी पढ़ें: पुरुषों ने नहीं सोचा होगा, काम का तनाव लेना पड़ सकता है इतना भारी

    यह एप हाथ से लिखे सवालों को भी समझने में सक्षम है। यह व्याख्या समेत समीकरण को हल करता है, जिससे छात्र पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें। यह एप ग्राफ, वीडियो और संबंधित सवाल से जुड़ी परिभाषा भी छात्रों को समझाता है।

    ज्‍यादा समझने के लिए ये वीडियो देख सकते हैं-

    -पीटीआई



    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें