Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोबोट की तरह बच्‍चे सीखते हैं नए शब्‍द

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 04:52 PM (IST)

    रोबोट की मदद से यह पता चला कि जिस तरीके से छोटे बच्चे कोई नया शब्द सीखते हैं, बिलकुल उसी तरह मशीनें भी सीखती हैं।

    आपको यकीन भले ही न हो, लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है कि बच्चे भी रोबोट की तरह ही नए शब्द सीखते हैं। एक नन्हें रोबोट पर शोध के आधार पर यह दावा किया गया है। उनका कहना है कि इस रोबोट की मदद से यह पता चला कि जिस तरीके से छोटे बच्चे कोई नया शब्द सीखते हैं, बिलकुल उसी तरह मशीनें भी सीखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोधकर्ताओं ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि प्रारंभ में सीखने की क्षमता चेतना नहीं बल्कि वस्तुओं से जुड़ी क्षमता पर आधारित होती है। इससे नन्हें बच्चों में अपने आसपास के माहौल को लेकर समझ जल्द विकसित होती है। ससेक्स और लैंकस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता यह पता लगाना चाहते थे कि नन्हे बच्चे पहली बार किस तरह नए शब्द सीखते हैं।

    इसके लिए उन्होंने तीन साल के बच्चे के समान एक रोबोट तैयार किया। इसे आइक्यूब नाम दिया गया। इस रोबोट में सामान्य प्रकार का साफ्टवेयर लगाया गया जिससे वह माइक्रोफोन के माध्यम से शब्दों को सुन सके। इसके देखने के लिए कैमरे भी लगाए गए। इस रोबोट को नए वस्तुओं की पहचान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया ताकि बच्चों के नए शब्द सीखने की गुत्थी को सुलझाया जा सके।

    पीटीआई

    यह भी पढ़ें- पता है ढाई अरब साल पहले ऑक्सीजन के बगैर था जीवन

    यह भी पढ़ें- इस कारण फूलते वक्त रोटी की बन जाती हैं दो परतें