Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरव्यू देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Mar 2017 12:15 PM (IST)

    अपने समस्त कागजात को क्रम से लगाकर फाइल में रखें। बेहतर रहेगा कि एक अतिरिक्त सेट भी पास रखें। जिसे जरूरत पड़ने पर दिया जा सके।

    इंटरव्यू देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    -इंटरव्यू के लिए तड़क-भड़क वाले कपड़े कतई न पहनें। ऐसे फॉर्मल कपड़ों का चयन करें, जिनमें आप सहज व आत्मविश्वास महसूस करें।  
    -कुछ कंपनियां इंटरव्यू के लिए ‘ड्रेस कोड’ रखती हैं, जिसकी जानकारी इंटरव्यू लेटर में दे दी जाती है, उसका पालन जरूर करें। 
    -आवाज करने वाली चीजें जैसे चूड़ियां, पायल आदि न पहनें, क्योंकि आप इंटरव्यू देने आई हैं, किसी पार्टी में नहीं।  
    -जिस कंपनी के लिए इंटरव्यू देने जा रही हैं, उसके बार में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेना श्रेयस्कर होता है।  
    -जब आपको बुलाया जाए तो एकदम से अंदर न जाएं, बल्कि पहले अंदर जाने की इजाजत मांगे, फिर जाएं।  
    -इंटरव्यू देने के लिए निर्धारित समय से 15-20 मिनट पहले ही पहुंचें। देर से आना लापरवाही दर्शाता है। साथ ही आपको तनाव में भी डालता है।  
    -अंदर पहुंचकर मुख्य व्यक्ति से शुरू करते हुए, सबको सम्मानपूर्वक अभिवादन करें।  
    -जब तक आपको बैठने के लिए न कहा जाए, तब तक न बैठें। यदि उनकी तरफ से कोई कुछ न कहे तो आप इजाजत मांगकर बैठें व धन्यवाद कहें।  
    -कुर्सी पर एकदम सीधे बैठें, झुककर नहीं।  
    -न तो अपने हाथ टेबल पर रखें और न ही पैरों के घुटने क्रॉस करके बैठें। 
    -अपनी बॉडी लैंग्वेज पर बहुत ध्यान दें।  
    -यदि हाथ मिलाना पड़े तो अवश्य मिलाएं, परंतु ध्यान रहे आपका हाथ मिलाना दृढ़ व गर्मजोशी भरा हो न कि ढीलाढाला।  
    -पूछे गए प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त, प्रभावकारी और टू द प्वाइंट होने चाहिए, जो उत्तर न आए उसे मना कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -डॉ. यू.सिंह संतोषी

    यह भी पढ़ें : इन एप्स से बनाएं पढ़ाई को आसान