Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाचोर को हराने के लिए चोर का साथ दे रहे हैं: हार्दिक पटेल

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 24 Oct 2017 03:40 PM (IST)

    उत्तर गुजरात के मांडल में आक्रोश रैली में हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस चोर है लेकिन महाचोर भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का साथ दे रहे हैं।

    महाचोर को हराने के लिए चोर का साथ दे रहे हैं: हार्दिक पटेल

    अहमदाबाद, जेएनएन। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि महाचोर को हराने के लिए चोर को साथ दे रहे हैं। वे किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे, चुनाव लडऩे वाले नहीं हैं, चुनाव लडऩे को उनकी उम्र भी पूरी नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    उत्तर गुजरात के मांडल में आक्रोश रैली में हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस चोर है लेकिन महाचोर भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का साथ दे रहे हैं। सोमवार को अहमदाबाद की होटल ताज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर उऊहापोह की स्थिति के बाद एक सीसीटीवी फुटेज में राहुल से हार्दिक की मुलाकात का खुलासा होने के बाद हार्दिक ने सफाई देते हुए कहा कि महाचोर को हराने के लिए चोर का साथ दे रहे हैं।

     

    विधानसभा चुनाव में हार्दिक ने भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का साथ देने का ऐलान पहले ही कर दिया लेकिन वे पार्टी में शामिल नहीं होंगे और ना ही चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि चुनाव लडने के लिए 25 वर्ष की उम्र होना जरुरी है तथा हार्दिक अभी 24 साल के ही हैं। 

     

    यह भी पढ़ें: जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स: राहुल