Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपाणी ने हार्दिक और अल्पेश को कांग्रेस का एजेंट बताया

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 26 Oct 2017 01:12 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया था। भाजपा उसी भावना से काम कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रुपाणी ने हार्दिक और अल्पेश को कांग्रेस का एजेंट बताया

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा है कि सवा सौ साल पुरानी पार्टी तीन युवकों के शरण में है। कांग्रेस में स्थानीय नेता सक्षम नहीं है। पार्टी खत्म हो चुकी है। इसलिए वह जातिवादी नेताओं के सहारे है। रुपाणी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लडऩे जा रही है तथा 150 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया था। भाजपा उसी भावना से काम कर रही है। गुजरात में दो चरणों में चुनाव कराने की निर्वाचन आयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए रुपाणी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के इशारे पर ही तीनों युवक आंदोलन चला रहे थे। रुपाणी ने राहुल और हार्दिक की मुलाकात पर कहा कि जाने क्यों हार्दिक झूठ बोल रहा है, अब उसे स्पष्ट कर देना चाहिए।


    यह भी पढ़ें: गुजरात विस चुनावः 9 और 14 को दो चरणों में मतदान, 18 दिसंबर को मतगणना