Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात विस चुनावः 9 और 14 को दो चरणों में मतदान, 18 दिसंबर को मतगणना

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 25 Oct 2017 01:53 PM (IST)

    गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।18 दिसंबर को मतगणना होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात विस चुनावः 9 और 14 को दो चरणों में मतदान, 18 दिसंबर को मतगणना

    नई दिल्ली, एएनआइ। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर (89 विधानसभा सीटों के लिए) जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर (93 विधानसभा सीटों के लिए) को होगा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    मालूम हो कि निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश में चुनावों की घोषणा पहले ही कर चुका है। हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के चुनाव का एलान न किए जाने को लेकर कई दल निर्वाचन आयोग की आलोचना भी कर रहे थे। माना जा रहा है कि दोनों ही राज्यों में मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ ही कराई जाएगी। वेंकैया की रिक्त राज्यसभा सीट पर उपचुनाव 16 नवंबर को उपराष्ट्रपति बनने के बाद वेंकैया नायडू द्वारा रिक्त राज्यसभा सीट पर उपचुनाव 16 नवंबर को कराया जाएगा। वह राजस्थान से संसद के उच्च सदन के सदस्य थे। उन्होंने 10 अगस्त को सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल 4 जुलाई, 2022 तक था। आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख छह नवंबर होगी।

     

     यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए हाफिज सईद से भी हाथ मिला सकती है कांग्रेस : नितिन पटेल