2001 से पचा रहा हूं विष: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अपना दो दिवसीय दौरा पूरा कर दिल्ली लौट गए। अब 16 अक्टूबर को अमित शाह के साथ वह एक बार फिर गुजरात आएंगे।
अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मस्थान वडनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार अपने गृहनगर पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने रोड शो किया और जनसभा को भी संबोधित किया। राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपने खिलाफ होने वाले हमलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे विष पीने और उसे पचाने की शक्ति दी। इसी क्षमता के कारण मैं 2001 से अपने खिलाफ विष वमन करने वाले सभी लोगों से निपट सका। इस क्षमता ने मुझे इन वर्षों में समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा करने की शक्ति दी।
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी यात्रा वडनगर से शुरू की और अब काशी पहुंच गया हूं। काशी भी भोले बाबा की नगरी है। भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे बहुत शक्ति दी है और यही ताकत इस धरती की ओर से मुझे मिला सबसे बड़ा उपहार है। अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने करीब पांच हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री वडनगर पहुंचते ही अपने स्कूल श्री बीएन हाईस्कूल को देखकर भावुक हो गए। मातृभूमि को नमन किया तथा माथे पर माटी से तिलक किया। उन्होंने हाटकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
एक घंटा पहले ही पहुंच गए
करीब सात साल बाद यहां पहुंचे मोदी को एक झलक देखने के लिए वडनगर के लोग बेताब दिखे। रोड शो के दौरान पीएम ने भी प्रोटोकॉल तोड़ दिया और कार से उतरकर पैदल ही चलने लगे। मोदी अपने शहर पहुंचने के लिए इतने उत्सुक थे कि तय समय से करीब एक घंटा पहले ही पहुंच गए। बचपन के दोस्तों की उम्र याद करते हुए उन्होंने कहा कि कई लोगों के हाथ में अब लाठी आ गई है।
यूरिया की चोरी बंद की
मोदी ने कहा कि पहले यूरिया के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखे जाते थे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री तक यूरिया के लिए सिफारिश किया करते थे। पहले की सरकारों ने चोरों के लिए रास्ते खोल रखे थे। यूरिया की चोरी धड़ल्ले से होती थी, लेकिन उनके पीएम बनने के बाद अब यह सिलसिला बंद हो गया।
15 साल बाद बनी स्वास्थ्य नीति
मोदी ने कहा कि 15 वर्ष बाद केंद्र ने स्वास्थ्य नीति बनाकर टीकाकरण से वंचित बालकों का टीकाकरण करने का अभियान शुरू किया है। डॉक्टरों ने हर महीने की नौ तारीख को गरीब प्रसूताओं को मुफ्त सेवा दी है। इस दौरान 85 लाख महिलाओं को नि:शुल्क दवा और उपचार प्रदान किया है।
16 को फिर आएंगे मोदी, शाह
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अपना दो दिवसीय दौरा पूरा कर दिल्ली लौट गए। अब 16 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ वह एक बार फिर गुजरात आएंगे। भारतीय जनता पार्टी की गुजरात गौरव यात्रा के समापन समारोह में दोनों नेता भाग लेंगे। गांधीनगर में आयोजित होने जा रहे भाजपा के सात लाख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी मोदी और अमित शाह भाग लेंगे।
सूरत से जयनगर के लिए ट्रेन
मोदी ने रविवार को सूरत से जयनगर (बिहार) तक जाने वाली ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि बिहार से रोजगार के लिए युवा गुजरात आते हैं। वे अपना घर छोड़कर यहां आते हैं। सूरत से सीधे बिहार के लिए ट्रेन ऐसे लोगों को घर से जोड़े रखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।