Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुन्नी नही अब है Cape ड्रेसस का जमाना

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 12:38 PM (IST)

    चुन्नी ओढऩा तो पसंद है पर उसे संभालना हो जाता है मुश्किल। ऐसे में चुन्नी की जगह युवतियों व गल्र्स को रास आ रहे हैं केप...

    चुन्नी नही अब है Cape ड्रेसस का जमाना

    शादी का सीजन आया नहीं कि शहर की ट्रेंडी गल्र्स ढूंढने में लग गई हैं नए-नए तरीके के कपड़े और उनको पहनने का अलहदा अंदाज। ऐसे में बात जब ट्रेडिशनल कपड़ों की आती है तो साड़ी के अलावा लंहगा और सलवार-सूट ही पसंद किए जाते हैं। पर हर बार वैसा ही स्टाइल कैरी करना किसी को नहीं भाता है। यही कारण है कि डिजाइनर्स ने अब चुन्नी को नए रंग-ढंग के साथ बाजार में उतारा है। यह नया ढंग है इंडो वेस्टर्न स्टाइल से केप का इनोवेशन। चाहे इंडियन हो या इंडो-वेस्टर्न, केप हर गारमेंट के फैशन में चार चांद लगा रहे हैं। सलवार-सूट लहंगा-चोली में तो ये इन दिनों खास पसंद किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर ड्रेस पर फबे केप

    शादी की शॉपिंग में बिजी गुजैनी की स्वाती बताती हैं, 'मेरे भाई की शादी इसी महीने है। ऐसे में सबसे अलग दिखने के लिए कुछ खास तो करना है। अभी कुछ दिन पहले मैंने टीवी पर दीपिका पादुकोण को केप स्टाइल में साड़ी पहने देखा था। जो मुझे बहुत पसंद आई। तभी मैंने शहर में लास्ट मंथ हुई एक्जिबिशन से केप स्टाइल वाला सलवार सूट ले लिया है। अब इसे शादी में पहनूंगी। इसकी खास बात यह है कि इसे चुन्नी की तरह संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मैं आसानी से पूरे फंक्शन में बिना किसी परेशानी के एंज्वॉय कर सकूंगी। यह केवल सलवार सूट पर ही नहीं, बल्कि वनपीस, स्कर्ट, साड़ी और अनारकली स्टाइल सूट समेत किसी भी डिजाइनर कपड़े को बेहद आकर्षक और खूबसूरत लुक देता है।'

    केप से बढ़ाएं शान

    एक ओर जहां गल्र्स इस नए फैशन को पसंद कर रही हैं तो वहीं शहर के फैशन डिजाइनर भी इसके बारे में पूरी तैयारी करते दिख रहे हैं। फैशन डिजाइनर प्रीत बताती हैं, 'केप इन दिनों फैशन में इन है। इसे पोचू की तरह पहनना होता है जिस कारण इसको बार-बार संभालने की भी जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा केप पहनने से आप स्टाइलिश तो दिखती ही हैं साथ ही आपकी फेमेनिटी, ग्रेस और एलिगेंस साफ-साफ नजर आता है। ये कई वैराइटीज और स्टाइल में बाजार में मौजूद हैं। ये जॉर्जट, शिफॉन, चिनॉन,नेट जैसे फैब्रिक से तैयार किए गए हैं। इन्हें मोती, बीड्स, सीक्वेंस जैसे हैंडवक्र्स से डेकोरेट किया गया है। इसकी एक खासियत और है कि केप्स के गले पर किया गया वर्क ऐसा लुक देता है, जैसे आपने नेकलेस पहना हुआ है। कैप पहनने के बाद आपको नेकपीस पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इंडियन के अलावा अगर आप इसे वेस्टर्न आउटफिट पर पहनना चाहती हैं तो कम लंबाई वाले केप ही प्रीफर करें। ताकि आपकी ड्रेस की खूबसूरती भी नजर आए और आपका अलहदा अंदाज भी।'

    मौसम को दें मात स्टाइल से

    पार्टी में कुछ अलग दिखने के अलावा अगर आप अपने रेगुलर लुक के साथ प्रयोग करना चाहती हैं तो केप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। धनकुट्टी स्थित श्रीकृष्णा बुटीक की संचालिका सारिका अग्रवाल बताती हैं, 'बेशक पार्टी में आप एक बार ही केप के साथ प्रयोग करना चाहें लेकिन सर्दी में यह परफेक्ट ड्रेस बनेगी। ये जितने फैशनेबल हैं, उतने ही आपको ठंड से महफूज रखेंगे। जरूरी नहीं कि केप के नीचे लंबा टॉप या टी-शर्ट पहनी जाए। हो सकता है कि लंबे इनर के साथ लुक बिगड़ जाए। अपने कंफर्ट के हिसाब से आप क्रॉप टॉप के साथ भी इनको ट्राई कर सकती हैं। केप पहनने के दौरान स्किन-फिट टाइट्स के बजाय डेनिम ट्राइ करिए। साथ ही फुटवेयर में आप ब्लॉक हील्स पहनी हुई अच्छी दिखेंगी।'

    आरती तिवारी

    READ: फैशन में बेल बूटेदार कुर्ते

    शादी का लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान