Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैशन में बेल बूटेदार कुर्ते

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 03:26 PM (IST)

    अगर आपके कलेक्शन में भी मौजूद हैं ऐसे बेल बूटेदार कुर्ते तो यह समय है उन्हें पहनकर फैशनेबल कहलाने का।

    फैशन में बेल बूटेदार कुर्ते

    फैशन का मिजाज बदलता रहता है। अक्सर ही होता है कि फैशन पलटकर वापस आता है। ऐसा ही कुछ हुआ है इन दिनों बेल बूटेदार कुर्तों के साथ। कुछ समय पहले बेल बूटेदार लांग कुर्ते फैशन का हिस्सा हुआ करते थे। फिर इनकी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगह ले ली नई डिजाइन्स ने। अब वही बेल बूटेदार शिफॉन के कुर्ते फैशन में लौट आए हैं। अगर आपके कलेक्शन में भी मौजूद हैं ऐसे बेल बूटेदार कुर्ते तो यह समय है उन्हें पहनकर फैशनेबल कहलाने का। चूंकि आजकल प्लाजो

    का फैशन है तो आपके बेल बूटेदार कुर्ते के संग वह जंचेगा। चाहें तो उसके साथ दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। यह बिल्कुल मैचिंग का हो, यह जरूरी नहीं। प्लाजो या कुर्ते की एंब्रॉयडरी में इस्तेमाल किसी भी कलर का ऐसा दुपट्टा ले सकती हैं, जिसमें लेस के साथ एंब्रॉयडरी या बीड्स का वर्क हो। बगैर अधिक खर्च के यह ड्रेस परफेक्ट है किसी भी खास मौके के लिए।

    READ: ट्रेंडी और ग्लैमरस बनना है तो अपनाये रफल्स रूल्स