करन मेहरा और निशा के घर आया नया मेहमान
बता दें कि करन की पत्नी निशा ने अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को जम कर एन्जॉय किया और उन्होंने सोशल साइट्स पर भी काफी तस्वीरें शेयर की थीं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। छोटे परदे के हिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानि करन मेहरा और निशा रावल के घर नए मेहमान का आगमन हुआ है। निशा को बेटा हुआ है।
करन मेहरा ने इंस्टाग्राम के ज़रिये अपने फैन्स को यह जानकारी पहुंचाई है। फिलहाल उन्होंने बेबी के नन्हे पैरों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि इन नन्हे पैरों ने हमारे दिल में सबसे बड़ी जगह बना ली है। हम अपनी नई जर्नी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि करन की पत्नी निशा ने अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को जम कर एन्जॉय किया और उन्होंने सोशल साइट्स पर भी काफी तस्वीरें शेयर की थीं।
यह भी पढ़ें:कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा का होगा ऐसा मिलन
Back when I was feeling the summer vibes with my one & only @MissNishaRawal.
बेटे के जन्म के बाद निशा और करन ने सोशल मीडिया के जरिये सबको धन्यवाद भी दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।