Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करन मेहरा और निशा के घर आया नया मेहमान

    बता दें कि करन की पत्नी निशा ने अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को जम कर एन्जॉय किया और उन्होंने सोशल साइट्स पर भी काफी तस्वीरें शेयर की थीं।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 17 Jun 2017 10:21 AM (IST)
    करन मेहरा और निशा के घर आया नया मेहमान

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। छोटे परदे के हिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानि करन मेहरा और निशा रावल के घर नए मेहमान का आगमन हुआ है। निशा को बेटा हुआ है।

    करन मेहरा ने इंस्टाग्राम के ज़रिये अपने फैन्स को यह जानकारी पहुंचाई है। फिलहाल उन्होंने बेबी के नन्हे पैरों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि इन नन्हे पैरों ने हमारे दिल में सबसे बड़ी जगह बना ली है। हम अपनी नई जर्नी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि करन की पत्नी निशा ने अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को जम कर एन्जॉय किया और उन्होंने सोशल साइट्स पर भी काफी तस्वीरें शेयर की थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    The littlest feet make the biggest footprints in our hearts, this is something that cannot be expressed in just words. We are ready for this new journey with our little blessing that has arrived in the form of a beautiful baby boy 😇

    A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra) on

    यह भी पढ़ें:कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा का होगा ऐसा मिलन

     

    Back when I was feeling the summer vibes with my one & only @MissNishaRawal.

    A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra) on

    बेटे के जन्म के बाद निशा और करन ने सोशल मीडिया के जरिये सबको धन्यवाद भी दिया है।