कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा का होगा ऐसा मिलन
फिलहाल इस एपिसोड का प्रोमो शूट किया है। इस प्रोमो में प्रज्ञा एक ख़ूबसूरत दुल्हन की तरह नज़र आ रही हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जी टीवी के शो कुमकुम भाग्य ने हाल के दिनों में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है और ये शो टीआरपी की रेस में भी हमेशा आगे ही रहता है। शो की कहानी में अब वो मोड़ आने वाला है, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।
जी हां, आने वाले एपिसोड में अभि (शब्बीर अहलुवालिया) और प्रज्ञा( श्रीति झा ) की शादी होने वाली है। लंबे समय से दर्शक देखते आ रहे थे कि किस तरह दोनों के बीच सिर्फ गलतफहमियां ही थीं लेकिन अब एक नए ट्विस्ट के साथ दोनों आखिरकार मिलने वाले हैं। शो में दोनों की दोबारा शादी होने वाली है जिसके लिए ख़ास तैयारी की जा रही है। ख़बर है कि इस शो को इस बार सबसे अधिक टीआरपी मिली है। शो नंबर वन की कुर्सी पर है, इसलिए और लैविश तरीके से शूट करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें:दिव्यांका त्रिपाठी से किसे हो गया है एकतरफा प्यार,कर दी सारी हदें पार
फिलहाल इस एपिसोड का प्रोमो शूट किया है। इस प्रोमो में प्रज्ञा एक ख़ूबसूरत दुल्हन की तरह नज़र आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।