स्वरागिनी की होगी बिदाई , ये शो लेगा उसकी जगह
बता दें कि रोमांटिक कहानी पर आधारित 'दिल से दिल तक' कलर्स के बहुप्रतीक्षित शो में से एक है। इस सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ल, जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई लीड किरदार निभा रहे हैं।

मुंबई। कलर्स चैनेल पर जल्द ही कुछ नए शो शुरू होने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले ख़बर है कि दो बहनों के रिश्ते पर बना ' स्वरागिनी ' अब ऑफ एयर हो जाएगी और उसकी जगह लेगा ' दिल से दिल तक ' ।
ख़बर है कि चैनल अपने पुराने शो स्वरागिनी को ऑफ एयर करने का निर्णय से लिया है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से शो को खास टीआरपी नहीं मिल रही है। बताते हैं कि चैनल लगातार इन कोशिशों में लगा था कि वह स्वरागिनी में कुछ बदलाव करे लेकिन बदलाव होने के बावजूद शो को ख़ास फ़ायदा नहीं हुआ इसलिए अब इसकी जगह एक नया शो लाया जाएगा जिसमें सबसे ज़्यादा चर्चा शशि सुमित के शो ' दिल से दिल तक ' की है।हालांकि स्वरागिनी शो से जुड़े कलाकारों का कहना है कि अब तक उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं मिली है।
कई एपिसोड्स शूट होने के बाद भी 'मीनू मौसी' नहीं होगा ऑन एयर !
बता दें कि रोमांटिक कहानी पर आधारित 'दिल से दिल तक' कलर्स के बहुप्रतीक्षित शो में से एक है। इस सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ल, जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई लीड किरदार निभा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।