कई एपिसोड्स शूट होने के बाद भी 'मीनू मौसी' नहीं होगा ऑन एयर !
ख़ास बात यह है कि इसके बंद होने की वजह क्या है, इसके बारे में कोई ठोस कारण नहीं दिए जा रहे हैं। अचानक ही कलाकारों शो को बंद करने की सूचना दे दी गयी है।

मुंबई। सनाया ईरानी और हर्षद चोपड़ा के फैंस के लिए बुरी ख़बर है। पिछले दिनों जिस शो को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि जल्द ही स्टार प्लस पर 'मीनू मौसी' नाम का शो दर्शकों के सामने होंगे, पर अब ख़बर है कि शो का निर्माण रोक दिया गया है।
इस शो की कहानी आमिर खान की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' से काफी प्रभावित थी और जल्द ही शो को ऑन एयर होना था। इस शो में सनाया और हर्षद के अलावा हितेन तेजवानी, छवि मित्तल, अवनीत कौर भी अहम् किरदार निभा रहे थे और शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। कई एपिसोड्स की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन अचानक इस शो की शूटिंग बंद करने की घोषणा कर दी गयी। ख़ास बात यह है कि इसके बंद होने की वजह क्या है, इसके बारे में कोई ठोस कारण नहीं दिए जा रहे हैं। अचानक ही कलाकारों शो को बंद करने की सूचना दे दी गयी है।
प्रिंस नरूला ने शो में लगाई झूठमूठ की फांसी जो हो गई सच!
इस ख़बर से शो के कलाकारों के साथ-साथ शो के क्रू मेंबर्स भी सकते में हैं कि अचानक ऐसा क्या हुआ। हमने इस शो से जुड़े प्रोडक्शन हाउस फुल हाउस मीडिया से बातचीत करने की कोशिश की है, लेकिन ख़बर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।