Exclusive: सनी लियोनी के साथ पिंजरे में क़ैद हुए सिद्धू!
बॉलीवुड की नई लैला को अपनी शायरी सुनाकर एंटरटेन किया। अब ये अनुमान आप ही लगाएं कि सिद्धू साहब ने सनी को पिंजरे में कौन सी शायरी सुनाई होगी। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। 'रईस' में सनी लियोनी का आइटम सांग लैला मैं लैला छाया हुआ है और लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है। सनी इस गाने के ज़रिए 'रईस' को प्रमोट करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं, तो वहां शो के लॉफ्टर किंग नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ख़ूब मस्ती की।
'द कपिल शर्मा शो' की जान गुलाटी हैं तो सिद्धू साहब को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता है। तभी तो सिद्धू भी शो में ग्लैमर का तड़का लगाने में पीछे नहीं रहते। शो में आईं फीमेल सेलिब्रटीज़ के साथ फ्लर्ट करने में वो उस्ताद हैं और इस बार तो शो में सनी लियॉनी आयी हैं। ऐसे में सिद्धू ने सनी के साथ जमकर मस्ती की है। सिद्धू सनी के साथ एक पिंजरे में कै़द हो गए और बॉलीवुड की नई लैला को अपनी शायरी सुनाकर एंटरटेन किया। अब ये अनुमान आप ही लगाएं कि सिद्धू साहब ने सनी को पिंजरे में कौन सी शायरी सुनाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।