..तो इसलिए कपिल शर्मा से अलग हुए 'गुत्थी'
सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी। गुत्थी ने साफ कहा कि पैसों के लिए उन्होंने ये शो नहीं छोड़ा है, बल्कि वे खुद का कोई काम शुरू कर ...और पढ़ें

मुंबई। सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी। गुत्थी ने साफ कहा कि पैसों के लिए उन्होंने ये शो नहीं छोड़ा है, बल्कि वे खुद का कोई काम शुरू करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कहा। हालांकि अपने नए शो के बारे में उन्होंने फिलहाल खामोश रहना ही मुनासिब समझा।
पढ़ें : कॉमेडियन कपिल ने सुलझाई 'गुत्थी' की गुत्थी
इधर, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी उन खबरों को सिरे से खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि गुत्थी की बढ़ती लोकप्रियता से शो के बाकी सदस्यों को असहजता महसूस हो रही है। कपिल इस बात तो कतई मानने को तैयार नहीं है। सुनील को अपना भाई समझने वाले कपिल ने कहा कि वे खुद अपने टीम के सभी लोगों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देते हैं। ऐसे में अगर कोई आगे बढ़ता है तो उन्हें खुशी होगी, नाकि तकलीफ।
कपिल ने बताया कि सुनील ने शो को अलविदा कह दिया है और वे अपना शो शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन टीम और सुनील के बीच कॉंट्रेक्ट को लेकर कुछ अनबन हुई है, जिसके बाद से सुनील शो की शूटिंग नहीं कर रहे थे और बाहर चले गए। कपिल ने कहा कि अगर कोई आगे बढ़ता है तो इसमें बुराई क्या है। सबको जीवन में तरक्की करने का हक है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम सुनील से प्यार करती थी, कोई भी नहीं है जो सुनील की लोकप्रियता से नाराज था। अगर ऐसा होता तो 'मैं खुद गुत्थी से स्क्रिप्ट और बाकी सींस के बारे में चर्चा नहीं करता। सुनील मेरे भाई जैसा है। मैंने पहले भी कहा है कि वो अगर शो में वापस आता है तो उसका तहे दिल से स्वागत किया जाएगा। मुझे खुद समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या रहा है।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।