Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा का शो पसंद करने वालों के लिए आई ये बुरी खबर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2016 08:18 PM (IST)

    कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती का साथ बहुत पुराना रहा है, मगर इस जोड़ी को पसंद करने वाले लोगों का इस खबर से दिल टूट सकता है।

    नई दिल्ली। जब से कपिल शर्मा का नया शो आया है, तब से यह किसी ना किसी वजह से विवादों में रहा है। फिर चाहे वो नर्सिंग स्टाफ द्वारा नाराजगी जताने की बात हो या फिर टीआरपी गिरने का मामला। अब 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर सुर्खियों में हैं और खबर ऐसी है जिससे दर्शकों को और भी निराशा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारी लड़के माधव झा के किरदार में ऐसे दिखेंगे अर्जुन कपूर

    खबर है कि कपिल शर्मा पर डोरे डालने वाली सरला का किरदार निभा रहीं सुमोना चक्रवर्ती यह शो छोड़ कर जा रही हैं। दरअसल, चर्चा है कि सुमोना 'द कपिल शर्मा शो' के निर्माताओं से खुश नहीं हैं और इसलिए वो जल्द ही इस शो को छोड़ देंगी। कहा जा रहा है कि सुमोना इस बात से खफा हैंं कि इस शो में निर्माता एक नई एंट्री करवा रहे हैं, जो कपिल शर्मा की प्रेमिका हो सकती है।

    मुश्किल में फंसीं बिपाशा, करण से शादी के बाद हुआ ये हाल

    हालांकि जब 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इसको लेकर सुमोना से संपर्क किया तो उन्होंने कुछ और ही जवाब दिया। सुमोना ने कहा, 'नहीं, मैं 'द कपिल शर्मा शो' नहीं छोड़ रही हूं। मैं अपने किरदार को एंज्वॉय कर रही हूं और अब भी इस शो का हिस्सा हूं।' आपको बता दें कि कपिल और सुमोना का साथ बहुत पुराना रहा है। दोनों 'कॉमेडी सर्कस' जीतने के बाद पॉपुलर हुए थे आैैर कपिल, सुमोना को अपने पुराने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी ले आए थे। इसमें उन्होंने कपिल की पत्नी का किरदार निभाया था, जो दर्शकोंं को खूब पसंद आया था।

    अक्षय कुमार की एक दिन की फीस जान उड़ जाएंगे आपके होश