Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कठोर दिल बानी पर नया ख़ुलासा , 'लव' का भी है चक्कर

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 01:41 PM (IST)

    फिलवक्त बानी, बिग बॉस के घर में चर्चित कन्टेस्टेंट में से एक हैं और वे जमकर अपने दांव खेल रही हैं। वैसे उनके लव रिलेशनशिप के बारे में तो बिग बॉस के घर से उनकी घरवापसी के बाद ही पता चलेगा।

    मुंबई। टीवी शो बिग बॉस सीजन-10 में पत्थर दिल व्यवहार के कारण इन दिनों बानी भले ही लोगों के आंखों की किरकिरी बन चुकी हों लेकिन उनके पास भी दिल है, जो वो किसी को पहले ही दे चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि वीजे बानी, युवी नामक किसी लड़के को डेट करती हैं और दोनों के काफी करीबी रिलेशनशिप रहे हैं।इस बारे में उनकी प्रिय सहेली गौहर खान को भी सबकुछ पता है लेकिन उन्होंने अपने इस रिलेशनशीप को अब तक छिपा कर रखा है। बतातें है कि बानी चाहती हैं कि यह बात सामने न आये। हालांकि बानी की इस दोस्ती के बारे में अभी तक बहुत जानकारी नहीं है।बीच के कुछ एपिसोड में इन बातों को लेकर चर्चा भी होती रही है कि बानी का कोई अफेयर नहीं हो सकता. लेकिन हकीकत कुछ और ही है। जब से बिग बॉस शुरू हुआ है बानी ने अपना अलग ही अंदाज़ दिखाया है। एपिसोड दर एपिसोड उनकी नेगेटिवीटी लोगों तक पहुंच रही है। दर्शक भी अब उनका कठोर रूप देख रहे हैं।

    Exclusive: लग्ज़री टास्क के दौरान स्वामी ओम जी दिखाएंगे अपना असली 'रंग'

    फिलवक्त बानी, बिग बॉस के घर में चर्चित कन्टेस्टेंट में से एक हैं और वे जमकर अपने दांव खेल रही हैं। वैसे उनके लव रिलेशनशिप के बारे में तो बिग बॉस के घर से उनकी वापसी के बाद ही पता चलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner