Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: लग्ज़री टास्क के दौरान स्वामी ओम जी दिखाएंगे अपना असली 'रंग'

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 04:25 PM (IST)

    टीम का कैप्टन मोनालिसा को बना दिया गया है, इसलिए इस बात से ओम जी और अधिक भड़क गए हैं।

    मुंबई। बिग बॉस 10 के घर में अब भी स्वामी ओम जी का नाटक जारी है। वह घर वालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस हफ्ते लग्ज़री बजट टास्क कप जीतने के लिए ओम जी कुछ भी करने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां सभी की यह कोशिश है कि वह टास्क को जीतने के लिए सारी कोशिश करेंगे और नियमों का पालन करेंगे। वहीं ओम जी ने निर्णय लिया है कि वह कोई भी रूल फॉलो नहीं करेंगे। चूंकि टीम का कैप्टन मोनालिसा को बना दिया गया है, इसलिए इस बात से ओम जी और अधिक भड़क गए हैं और उन्होंने तय किया है कि वह अपने ऑर्नामेंट्स और कपड़े उन्हें नहीं सौपेंगे और इसकी वजह से घर के बाकी सभी लोग ओम जी पर काफी नाराज़ होते हैं और सभी में जमकर लड़ाई होती हैं।

    प्रिंस नरूला ने शो में लगाई झूठमूठ की फांसी जो हो गई सच

    इसी दैरान मोनालिसा और मनु बिग बॉस से ओम जी की शिकयत करते हुए कहते हैं कि वो ओम जी को उनकी टीम से बाहर कर दें। चूंकि सभी को यह डर है कि स्वामी जी की वजह से वे हार सकते हैं। मनु बानी से शिकायत करते हैं कि वह जान बूझकर स्वामी जी को बढ़ावा दे रही है, ताकि मोनालिसा की टीम हार जाये। इस बात को लेकर भी मनु और बानी में काफी लड़ाई होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner