Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: सोनाक्षी के हनीमून सरप्राइज़ की निकलेगी हवा, बढ़ेगी देव की मुश्किल

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 05:17 PM (IST)

    इस बात से सोनाक्षी को नाराज़गी होती है और वह देव पर अपना सारा गुस्सा निकाल देती हैं। अब देखना यह है आखिरकार देव किस तरह इस भंवर से निकलने में कामयाब हो पाता है।

    मुंबई। सोनी टीवी के सुपर हिट शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में इन दिनों काफी दिलचस्प ट्रैक चल रहा है। वजह यह है कि डॉक्टर सोनाक्षी और डॉक्टर दीक्षित के बीच प्रेम परवान पर चढ़ रहा है, जिसके पीछे एक ख़ास वजह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लव कपल का प्यार पूरी तरह मुक्कमल नहीं हो पा रहा है, क्योंकि दोनों हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और मिस्टर देव दीक्षित इन दिनों इस बात को लेकर परेशान हैं कि वह एक बार फिर से किसे खुश करें, किसे नहीं। क्योंकि उनके सामने एक बार फिर से मां और पत्नी खड़ी हैं। जहां एक तरफ डॉक्टर सोनाक्षी ने अपने हनीमून के लिए काफी तैयारियां कर रखी हैं और वह चाहती हैं कि वह अपनी पसंद की जगह पर देव के साथ जाएं। हालांकि अब तक सोनाक्षी ने देव से कुछ भी डिस्कस नहीं किया है, क्योंकि वह उसे सरप्राइज़ करना चाहती हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह आने वाला है कि देव की मां ने दोनों कपल के लिए एक प्लानिंग कर रखी है और वह चाहती हैं कि देव और सोनाक्षी उनके कहे स्थानों पर ही जाएं।

    बिग बॉस के घर में भड़केंगे शोले, सनी लियोनी बनीं बसंती

    इस बात से सोनाक्षी को नाराज़गी होती है और वह देव पर अपना सारा गुस्सा निकाल देती हैं। अब देखना यह है आखिरकार देव किस तरह इस भंवर से निकलने की कोशिशों में कामयाब हो पाता है। आने वाले ट्रैक में पत्नी और मां के बीच काफी तनाव होने की ख़बरें आ रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि देव कैसे ख़ुद को इससे बचा पाने में कामयाब होते हैं।