Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहीर शेख लेकर आ रहे 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', फेवरेट एक्ट्रेस बनीं मां

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2016 12:02 PM (IST)

    शाहीर शेख का कहना है कि वे सुप्रिया पिलगांवकर के प्रशंसक हैं और खुद को भाग्यशाली मानते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी टेलीविजन आइडल के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।

    नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में कई प्रतिभाशाली कलाकार प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। इनमें सुप्रिया पिलगांवकर, शाहीर शेख और एरिका फर्नांडीस सहित कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इस शो में देव का किरदार अदा करने वाले शाहीर इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं, क्योंकि उनकी आॅन-स्क्रीन मां का किरदार कोई और नहीं, बल्कि सुप्रिया पिलगांवकर निभा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : जैकलीन-सूरज का 'GF BF' सॉन्ग रिलीज, अब दोनों की है एक ही ख्वाहिश

    अभिनेता का कहना है कि वे सुप्रिया के प्रशंसक हैं और खुद को भाग्यशाली मानते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी टेलीविजन आइडल के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। दिग्गज अभिनेत्री के प्रति अपने लगाव के बारे में बात करते हुए शाहीर ने कहा, ‘मैं सुप्रिया पिलगांवकर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वह मुझे हमेशा से ही अच्छी लगती हैं। मैं जब छोटा बच्चा था, तो मैंने जो पहला शो देखना शुरू किया, वह था 'तू तू मैं मैं' और तभी से मुझे उनका काम बहुत अच्छा लगता है। आज मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानता हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला।‘

    इस फिल्म में नजर आ सकती है दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन की जोड़ी

    शाहीर ने आगे कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से वह बेहद जोशीली हैं। वह हर पहलू से सर्वश्रेष्ठ नजर आना चाहती हैं और यह वाकई में उनके आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित करता है। वह अपने साथ काफी सकारात्मकता लेकर आती हैं और उनकी मुस्कुराहट बहुत अच्छी है। शूटिंग के दौरान वह बेहद मददगार रहती हैं और अपने सह-कलाकारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।‘