Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबिगेल जैन के साथ उनके 'किंग' की रोमांटिक तस्वीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 06:09 PM (IST)

    ये तस्वीर बता रही है, कि सनम और एबीगेल के बीच केमिस्ट्री कितनी गहरी है। दोनों की जोड़ी बहुत ही क्यूट नजर आ रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। कलर्स के शो 'झलक दिखला जा' में सुरवीन चावला के कॉरियोग्राफर पार्टनर सनम जौहर का दिल इन दिनों डांस के साथ-साथ किसी और के लिए भी जोरों से धड़क रहा है।

    वह कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस एबीगेल जैन हैं। सनम इन दिनों उन्हें डेट कर रहे हैं। सुरवीन को उनकी परफॉर्मेंस के लिए शो में जमकर सराहना मिल रही है, और यही वजह है कि सनम भी इस बात से खुश हैं कि जज के साथ-साथ आम लोग भी उनके हुनर की कद्र कर रहे हैं। इस बात से उनकी गर्लफ्रेंड भी बहुत खुश हैं। सनम ने एबीगेल के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें सनम की शर्ट पर लिखा है किंग 01 और एबीगेल की शर्ट पर दर्ज है क्वीन 01।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जज बनकर छोटे पर्दे पर लौट रही हैं छम्मा-छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडकर

    My queen!! #❤️ Thanks a lot @thefarkosters for these t-shirts. Please check out the collection and follow @thefarkosters for new and exciting products.

    A photo posted by Sanam Johar (@sanamjohar) on

    ये तस्वीर बता रही है, कि सनम और एबीगेल के बीच केमिस्ट्री कितनी गहरी है। दोनों की जोड़ी बहुत ही क्यूट नजर आ रही है। एबीगेल सनम को अपने प्यार से अधिक दोस्त मानती हैं।