Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: साजिद खान ने शनि भगवान को दिया था ये नाम!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 06:47 PM (IST)

    कार्तिकेय बताते हैं कि इंडिया बेस्ट ड्रामे बाज़ में उन्होंने पौराणिक कथाओं पर काफी एक्ट किया था। इसलिए साजिद उन्हें इस नाम से पुकारने लगे थे।

    मुंबई। कलर्स के शो कर्मफलदाता शनि में इन दिनों कार्तिकेय मालवीय भगवान शनि की भूमिका निभा रहे हैं। कार्तिक ज़ी टीवी के शो इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज़ की खोज हैं और इस शो में उस वक़्त साजिद खान जज थे।

    कार्तिकेय बताते हैं कि वह साजिद खान के पसंदीदा प्रतिभागियों में से एक थे और साजिद खान कार्तिकेय को एक खास नाम से पुकारते थे। वे उन्हें माइथो किंग के नाम से बुलाते थे। कार्तिकेय बताते हैं कि इंडिया बेस्ट ड्रामे बाज़ में उन्होंने पौराणिक कथाओं पर काफी एक्ट किया था। इसलिए साजिद उन्हें इस नाम से पुकारने लगे थे। वह कहते हैं- ''मैं इस बात को कॉम्पलिमेंट की तरह ही लेता हूं।'' साजिद खान के साथ उन्हें काफी मज़ा भी आता था, क्योंकि वह काफी दिलचस्प बातें तो करते ही हैं साथ ही काफी जोक्स और चुटकुले भी सुनते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलमाल 4 और 2.0 की टक्कर टली, रोहित शेट्टी को लेना पड़ा ये फ़ैसला

    कार्तिकेय अपनी उस टीम को काफी मिस भी करते हैं और उस शो को काफी थैंक्स भी कहते हैं कि उन्हें इतने अच्छे जज के सामने अभिनय करने का मौका मिला। कार्तिकेय के शो शनि को दर्शक पसंद कर रहे हैं।