को-एक्ट्रेस को पोर्न वीडियो भेजते थे साई बलाल!
कल खबर आई थी कि टीवी एक्टर साई बलाल को को-एक्ट्रेस का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार कर 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीवी सीरियल 'उड़ान' में कमलनारायण राजवंशी का किरदार निभाने वाले साई के खिलाफ बोरिवली पुलिस स्टेशन में उनकी सह-कलाकार ने
मुंबई। कल खबर आई थी कि टीवी एक्टर साई बलाल को को-एक्ट्रेस का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार कर 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
टीवी एक्टर साई बलाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार
टीवी सीरियल 'उड़ान' में कमलनारायण राजवंशी का किरदार निभाने वाले साई के खिलाफ बोरिवली पुलिस स्टेशन में उनकी सह-कलाकार ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद बुधवार को साई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
आरोप है कि साई अपनी सह-कलाकार को पोर्न वीडियो भेजते थे। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक्टर उन्हें आपत्तिजनक क्लिप्स और मैसेज भेजते थे और अप्रैल से लेकर अब तक कई मौकों पर उनका उत्पीड़न कर चुके हैं।
पीड़िता ने कहा कि जब उन्होंने इसकी शिकायत सीरियल के प्रोड्यूसर से की तो उन्हें सीरियल से ही हटा दिया गया।
एक्ट्रेस ने सिने एंड टेलिविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन से भी संपर्क किया लेकिन मामला आपराधिक होने की वजह से एसोसिएशन ने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी।
साई बलाल को बुधवार को गोरेगांव में फिल्म सिटी से गिरफ्तार किया गया था। एक्टर की मदद करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।