टीवी एक्टर साई बलाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार
टीवी सीरियल 'उड़ान' में कमलनारायण राजवंशी का किरदार निभाने वाले साई बलाल को बोरिवली पुलिस ने अपनी सह-कलाकार का यौन शोषण करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया था। आज पुलिस ने बलाल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया
मुंबई। टीवी सीरियल 'उड़ान' में कमलनारायण राजवंशी का किरदार निभाने वाले साई बलाल को बोरिवली पुलिस ने अपनी सह-कलाकार का यौन शोषण करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया था। आज पुलिस ने बलाल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीरियल 'उड़ान' की कहानी एक बच्ची चकोर के इर्दगिर्द बुनी गई है जिसे कमलनारायण अपनी गुलाम समझता है।
सिंगर पलाश सेन बीच आसमान में तूफान में फंसे!
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में एक महिला ने साई बलाल के खिलाफ उसका यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज करवाई। यह महिला सीरियल 'उड़ान' में साई बलाल की को-स्टार बताई जा रही हैं।
'बजरंगी भाईजान' के लिए बड़ी मुसीबत बना 'बाहुबली'
पीड़िता की शिकायत पर बलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी डॉ. सुधाकर पुजारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी साई बलाल के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद बलाल को बुधवार की शाम गोरेगांव फिल्म सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।